उत्तर प्रदेश

uttar pradesh

ETV Bharat / state

सपा के विधान परिषद सदस्यों के साथ दुर्व्यवहार की जांच करेगी विशेषाधिकार समिति - विशेषाधिकार समिति

सपा के विधान परिषद सदस्यों के साथ बजट सत्र के पहले दिन प्रदर्शन करते समय हुए दुर्व्यवहार की जांच विशेषाधिकार समिति को सौंपी गई है. एमएलसी आनंद भदौरिया, सुनील सिंह साजन, रमेश यादव ने पुलिस द्वारा किए गए दुर्व्यवहार का मुद्दा उठाते हुए जांच कराने की मांग की थी.

सपा के विधान परिषद सदस्यों के साथ दुर्व्यवहार की जांच करेगी विशेषाधिकार समिति
सपा के विधान परिषद सदस्यों के साथ दुर्व्यवहार की जांच करेगी विशेषाधिकार समिति

By

Published : Feb 20, 2021, 9:41 AM IST

लखनऊ: सपा के विधान परिषद सदस्यों के साथ बजट सत्र के पहले दिन प्रदर्शन करते समय हुए दुर्व्यवहार की जांच विशेषाधिकार समिति को सौंपी गई है. विधान परिषद सदन की कार्यवाही में सपा एमएलसी आनंद भदौरिया, सुनील सिंह साजन, रमेश यादव ने पुलिस द्वारा किए गए दुर्व्यवहार का मुद्दा उठाते हुए जांच कराने की मांग की थी. जिस पर सदन में इस पूरे मुद्दे पर हंगामा भी हुआ था. बाद में विधान परिषद के अधिष्ठाता सुरेश कुमार त्रिपाठी ने इसकी जांच विशेषाधिकार समिति को करने के निर्देश दिए हैं.

सपा सदस्यों ने उठाया था मुद्दा
विधान परिषद सदस्य आनंद भदौरिया ने इस मुद्दे को उठाकर कहा कि यह विधायिका का अपमान है. उन्होंने कहा कि पुलिस ने उनके द्वारा ट्रैक्टर से आने पर गलत तरीके से बात की, दुर्व्यवहार किया गया और जानवरों की तरह खदेड़ा. गर्दन पकड़ी गई यह जनप्रतिनिधि के साथ-साथ पूरी विधायिका का अपमान है. इसके साथ उन्होंने कहा कि हम लोगों ने अपने विधान परिषद के प्रश्न पत्र दिखाएं. उसके बावजूद सुरक्षा बलों ने उन्हें जमीन पर गिरा दिया और अपशब्द कहे.

साथी विधान परिषद सदस्यों की प्राणरक्षा के लिए रोका गया
समाजवादी पार्टी के सदस्य आनंद भदौरिया, सुनील सिंह साजन सहित अन्य सदस्यों द्वारा दुर्व्यवहार और जांच कराए जाने की मांग के सवाल पर नेता सदन दिनेश शर्मा ने कहा कि इन लोगों ने प्रदर्शन किया. पेट्रोल व डीजल के कनस्तर गले में टांग कर विधान भवन की तरफ आ रहे थे. ऐसे में सुरक्षा बलों द्वारा उनकी प्राण की रक्षा करने के लिए रोका गया. जिसे आप गलत तरीके से पेश कर रहे हैं. डॉ. दिनेश शर्मा ने कहा कि इन लोगों की प्राण रक्षा को लेकर इन लोगों को सुरक्षा बलों ने रोका था.

इसे भी पढ़ें-सभापति के खिलाफ अविश्वास प्रस्ताव पर विधान परिषद में जोरदार हंगामा

बाद में विधान परिषद के अधिष्ठाता सुरेश कुमार त्रिपाठी ने इस पूरे मामले की जांच विधान परिषद की विशेषाधिकार समिति को सौंपने के निर्देश दिए हैं. विधान परिषद सदन की कार्यवाही में यह मामला देर तक चलता रहा और हंगामा होता रहा.

For All Latest Updates

ABOUT THE AUTHOR

...view details