लखनऊ: सपा के विधान परिषद सदस्यों के साथ बजट सत्र के पहले दिन प्रदर्शन करते समय हुए दुर्व्यवहार की जांच विशेषाधिकार समिति को सौंपी गई है. विधान परिषद सदन की कार्यवाही में सपा एमएलसी आनंद भदौरिया, सुनील सिंह साजन, रमेश यादव ने पुलिस द्वारा किए गए दुर्व्यवहार का मुद्दा उठाते हुए जांच कराने की मांग की थी. जिस पर सदन में इस पूरे मुद्दे पर हंगामा भी हुआ था. बाद में विधान परिषद के अधिष्ठाता सुरेश कुमार त्रिपाठी ने इसकी जांच विशेषाधिकार समिति को करने के निर्देश दिए हैं.
सपा सदस्यों ने उठाया था मुद्दा
विधान परिषद सदस्य आनंद भदौरिया ने इस मुद्दे को उठाकर कहा कि यह विधायिका का अपमान है. उन्होंने कहा कि पुलिस ने उनके द्वारा ट्रैक्टर से आने पर गलत तरीके से बात की, दुर्व्यवहार किया गया और जानवरों की तरह खदेड़ा. गर्दन पकड़ी गई यह जनप्रतिनिधि के साथ-साथ पूरी विधायिका का अपमान है. इसके साथ उन्होंने कहा कि हम लोगों ने अपने विधान परिषद के प्रश्न पत्र दिखाएं. उसके बावजूद सुरक्षा बलों ने उन्हें जमीन पर गिरा दिया और अपशब्द कहे.