उत्तर प्रदेश

uttar pradesh

ETV Bharat / state

निजी स्कूलों ने 25 कोरोना वारियर्स को किया सम्मानित - लखनऊ समाचार

अनएडेड प्राइवेट स्कूल्स एसोसिएशन की ओर से कोरोना वारियर्स को उत्कृष्ट सेवा सम्मान से नवाजा गया. ला मार्टिनियर गर्ल्स कॉलेज में इस समारोह का आयोजन किया गया. इस अवसर पर उप मुख्यमंत्री दिनेश शर्मा मुख्य अतिथि के तौर पर मौजूद रहे.

ला मार्टिनियर गर्ल्स कॉलेज
ला मार्टिनियर गर्ल्स कॉलेज

By

Published : Mar 24, 2021, 9:12 PM IST

Updated : Mar 25, 2021, 1:22 PM IST

लखनऊ: अनएडेड प्राइवेट स्कूल्स एसोसिएशन की ओर बुधवार को कोरोना वारियर्स को उत्कृष्ट सेवा सम्मान से नवाजा गया. राजधानी के ला मार्टिनियर गर्ल्स कॉलेज में समारोह का आयोजन किया गया. इस अवसर पर उपमुख्यमंत्री दिनेश शर्मा मुख्य अतिथि रहे. उनके साथ स्नातक एमएलसी इंजीनियर अवनीश सिंह भा मौजूद रहे.

कोरोना वारियर्स का सम्मान
बुक बैंक मिशन गंगा की शुरुआत

कार्यक्रम में आईपीएस एवं संयुक्त पुलिस आयुक्त नवीन अरोड़ा की तरफ से बुक बैंक मिशन गंगा की भी लॉन्चिंग की गई. इस दौरान अनएडेड प्राइवेट स्कूल्स एसोसिएशन के अध्यक्ष अनिल अग्रवाल के साथ कई स्कूलों के प्रबंधक और पुलिसकर्मी भी मौजूद रहे. संयुक्त पुलिस आयुक्त नवीन अरोड़ा ने बताया कि "इस बुक बैंक में शहर के स्कूलों की ओर से काफी सहयोग किया गया है. यहां से कोई जरूरतमंद छात्र-छात्राएं किताब प्राप्त कर सकते हैं.


इनका हुआ सम्मान

कार्यक्रम में पुलिस कमिश्नर डीके ठाकुर, संयुक्त पुलिस आयुक्त आईपीएस नवीन अरोड़ा, पुलिस उपायुक्त रईस अख्तर, सहायक पुलिस आयुक्त चिरंजीव नाथ सिन्हा, सहायक पुलिस आयुक्त ट्रैफिक सैफुद्दीन बैग, निरीक्षक कोरोना सेल अजय कुमार सिंह, प्रभारी निरीक्षक कैंट नीलम राणा, निरीक्षक एलआईयू सतीश मिश्रा, चौकी प्रभारी लोको थाना हुसैनगंज उप निरीक्षक कमलेश कुमार राय, फायर स्टेशन हजरतगंज योगेंद्र प्रताप, थाना पारा के मुख्य आरक्षी ध्यान दयानंद मिश्रा, कोविड-19 रोल रूम के आरक्षी सुरेंद्र कुमार, एसजीपीजीआई की सीएमएस डॉ. सोनिया नित्यानंद, केजीएमयू के डॉ. सूर्यकांत, सिटी मोंटेसरी स्कूल के प्रबंधक जगदीश गांधी, सेंट जोसेफ ग्रुप ऑफ इंस्टिट्यूशन की संस्थापिका पुष्प लता अग्रवाल, लखनऊ विश्वविद्यालय के प्रोफेसर अरविंद मोहन, करियर काउंसलर डॉक्टर अमृता दास और हरि ओम सेवा केंद्र के चंद्र किशोर रस्तोगी का सम्मान किया गया.

Last Updated : Mar 25, 2021, 1:22 PM IST

ABOUT THE AUTHOR

...view details