उत्तर प्रदेश

uttar pradesh

ETV Bharat / state

आजमगढ़ की घटना के विरोध में आठ अगस्त को बंद रहेंगे राजधानी और यूपी के सभी स्कूल

आजमगढ़ जिले में चिल्ड्रन गर्ल्स स्कूल में 11वीं की छात्रा के आत्महत्या प्रकरण से प्रदेश के सभी निजी स्कूलों ने नाराजगी जाहिर की है. मामले में स्कूल के प्रधानाचार्य शिक्षक की गिरफ्तारी किए जाने से नाराज प्राइवेट स्कूल एसोसिएशन ने आठ अगस्त को सभी विद्यालयों को बंद करने का निर्णय लिया है.

Etv Bharat
Etv Bharat

By

Published : Aug 4, 2023, 6:10 PM IST

Updated : Aug 8, 2023, 12:40 PM IST

लखनऊ : प्रदेश के आजमगढ़ जिले में चिल्ड्रन गर्ल्स स्कूल की 11वीं की छात्रा द्वारा स्कूल परिसर की इसी बिल्डिंग से कूदकर आत्महत्या करने के मामले में उस स्कूल के प्रधानाचार्य शिक्षक की गिरफ्तारी के विरोध में प्रदेश के सभी स्कूल प्रबंधक एकजुट हो गए हैं. इस घटना के विरोध में प्रदेश के सभी प्राइवेट स्कूल एसोसिएशन ने आठ अगस्त मंगलवार को सभी विद्यालयों को बंद करने का निर्णय लिया है. राजधानी लखनऊ के अनएडेड स्कूल एसोसिएशन की ओर से जारी विज्ञप्ति में कहा गया है कि आजमगढ़ चिल्ड्रंस गर्ल्स स्कूल में हुई घटना एवं विद्यालय के प्रधानाचार्य एवं शिक्षक की हुई गिरफ्तारी के विरोध में आठ अगस्त 2023 उत्तर प्रदेश के समस्त निजी विद्यालय (सीबीएसई आईसीएसई अथवा यूपी बोर्ड या अन्य किसी भी बोर्ड) के हो बंद रहेंगे.


सांकेतिक विरोध के तौर पर बंद किए जाएंगे सभी स्कूल : अनएडेड प्राइवेट स्कूल एसोसिएशन, उत्तर प्रदेश के अध्यक्ष अनिल अग्रवाल ने बताया कि विद्यालयों के द्वारा यह संकेतिक विरोध इसलिए किया जा रहा है कि जिससे उस प्रकरण की सही जांच की जाए और यदि संबंधित व्यक्ति को दोषी पाया जाता है. तो अवश्य कार्यवाही की जाए और सख्त से सख्त सजा दी जाए. छात्रा के गलत कदम उठाने पर वह भी जबकि मोबाइल फोन छात्रा के पास से पकड़ा गया. यह फोन विद्यालय ने नहीं दिया, बल्कि अभिभावकों के द्वारा दिया गया है. आज अभिभावक कोई भी बात सुनने को तैयार नहीं होते हैं. छोटी-छोटी सी बात पर एफआईआर की धमकी देते हैं. ऐसे में विद्यालय के छात्र-छात्राओं ने इसी कारण से शिक्षक शिक्षिकाओं को सम्मान देना बंद कर दिया है. अनिल अग्रवाल ने बताया कि इस संबंध में संगठन से जुड़े सभी स्कूल प्रबंधकों और प्रधानाचार्य की बैठक के बाद यह निर्णय लिया गया है.

अनिल अग्रवाल ने कहा कि आज हर प्राइवेट स्कूल के प्रत्येक शिक्षक बच्चों को कुछ भी कहने में डरता है, क्योंकि उसे यह लगता है कि कहीं उसके खिलाफ कोई कार्रवाई न हो जाए. निजी विद्यालय के प्रधानाचार्य कार्य करने से बच रहे हैं, क्योंकि जब इस तरह की गलती करने पर बच्चों को कुछ कहा जाएगा. तो वह कोई भी गलत कदम उठा लेंगे और जिसका पूरा दोष विद्यालय प्रबंधतंत्र या प्रधानाचार्य या शिक्षक के ऊपर आ जाएगा. इसी प्रकार की अनेक घटनाएं पूर्व में भी होती रही हैं. जिसमें संपूर्ण दोषारोपण विद्यालय को देते हुए इस प्रकार की कार्रवाई होती रही है. जो कि अब स्वीकार नहीं है. इस मसले पर प्रदेश के सभी एसोसिएशन के पदाधिकारीगण ने एकमत से निर्णय लिया है कि उत्तर प्रदेश के समस्त निजी विद्यालय आठ अगस्त को बंद रहेंगे.

यह था मामला : नगर के हरबंशपुर स्थित एक प्रतिष्ठित गर्ल्स स्कूल में एक छात्रा की संदिग्ध परिस्थितियों में तीसरी मंजिल से गिरकर मौत हो गई थी. बीते सोमवार को वह स्कूल में घर से पढ़ने के लिए गई थी कि संदिग्ध परिस्थियों में उसकी तीसरी मंजिल से गिरने से मौत हो गई थी. जानकारी के बाद स्कूल प्रशासन में हडकंप मच गया था. सीओ सिटी के नेतृत्व में फारेंसिक व डॉग स्क्वायड की टीम मौके पर पहुंची थी और घटना की छानबीन में जुट गई थी. छात्रा को इलाज के लिए निजी अस्पताल में भर्ती कराया गया था, जबकि परिजनों का आरोप था कि उनकी बेटी की पहले ही मौत हो चुकी थी. परिजनों ने स्कूल प्रशासन पर बेटी की हत्या किए जाने का आरोप लगाते हुए कहा था कि साक्ष्यों को स्कूल प्रशासन ने मिटा दिया. बीते गुरूवार को पुलिस ने इस मामले में काॅलेज की प्रिंसिपल सोनम मिश्र निवासी खत्री टोला, चौक शहर कोतवाली और क्लास टीचर अभिषेक राय निवासी कृष्णा बिहार गली ख्वाजा जहांपुर थाना कोतवाली जनपद मऊ को गिरफ्तार कर लिया था. प्रिंसिपल के पास से छात्रा का मोबाइल फोन भी बरामद किया गया था. इस मामले में एसपी ने दावा किया है कि अब तक की विवेचना में छात्रा को मानसिक प्रताड़ना दी गई थी, जिसके बाद छात्रा ने छत से कूदकर जान दे दी थी.

यह भी पढ़ें:स्कूल में छात्रा की मौत मामले में बड़ी कार्रवाई, हत्या के आरोप में प्रिंसिपल और क्लास टीचर गिरफ्तार

Last Updated : Aug 8, 2023, 12:40 PM IST

ABOUT THE AUTHOR

...view details