लखनऊ: प्रधानमंत्री जन औषधि केंद्र पर खुलेआम मनमाने तौर से प्राइवेट दवाइयां बेची जा रही हैं. इस खबर को ईटीवी भारत ने प्रमुखता से दिखाया था, जिसका संज्ञान लेते हुए लखनऊ के मुख्य चिकित्सा अधिकारी ने जांच के आदेश दिए हैं. वहीं दोषी पाए जाने पर कार्रवाई करने की भी बात कही है.
प्रधानमंत्री जन औषधि केंद्र पर बेची जा रही प्राइवेट दवाइयां-
आम जनता को स्वास्थ्य सुविधाएं और सस्ती दवाइयां उपलब्ध कराने के लिए देश भर में प्रधानमंत्री जन औषधि केंद्रों की स्थापना की गई. यहां जेनेरिक दवाइयां सस्ते दामों पर लोगों के लिए उपलब्ध कराई गई हैं. वहीं संचालकों द्वारा इस पूरी योजना पर पलीता लगाया जा रहा है. मामला राजधानी के मोहनलालगंज सीएचसी के अंदर खुले प्रधानमंत्री जन औषधि केंद्र का है. यहां प्राइवेट दवाइयां मनमाने रेट पर आम जनता को दी जा रही है और एक हफ्ते बाद बिल देने की बात कही जा रही है. इस खबर को ईटीवी भारत ने प्रमुखता से दिखाया.