जन्म और मृत्यु की संख्या पोर्टल पर दर्ज न करने पर निजी अस्पतालों को फटकार - लखनऊ में निजी अस्पताल संचालकों की बैठक
राजधानी के सभी निजी अस्पतालों द्वारा जन्म और मृत्यु की संख्या स्वास्थ्य विभाग के पोर्टल पर दर्ज न करने पर स्वास्थ्य विभाग ने निजी अस्पतालों के संचालकों को जमकर फटकार लगाई है. अब जन्म और मृत्यु की संख्या सही समय पर स्वास्थ्य विभाग के पोर्टल पर दर्ज न करने पर सम्बंधित अस्पताल का रजिस्ट्रेशन भी रद करने की कार्रवाई की जाएगी.
लखनऊःराजधानी के सभी निजी अस्पतालों द्वारा जन्म और मृत्यु की संख्या स्वास्थ्य विभाग के पोर्टल पर दर्ज न करने पर स्वास्थ्य विभाग ने निजी अस्पतालों के संचालकों को जमकर फटकार लगाई है. अब जन्म और मृत्यु के आंकड़े सही समय पर स्वास्थ्य विभाग के पोर्टल पर दर्ज न करने पर सम्बंधित अस्पताल का रजिस्ट्रेशन भी रद करने का कठोर कदम उठाया जायेगा.
सीएमओ डॉ.संजय भटनागर ने बताया कि लॉकडाउन में किसी भी निजी अस्पताल ने जन्म और मृत्यु की संख्या दर्ज नहीं कर रहे थे. जिसके कारण पोर्टल पर सही आकड़े मिलने में समस्या हो रही है. इसके बाद मंगलवार को सभी निजी अस्पतालों के संचालकों के साथ बैठक हुई जिसमें सभी संचालकों को लॉकडाउन से लेकर अबतक के सभी जन्म और मृत्यु की संख्या जल्द से जल्द पोर्टल पर पंजिकृत करने की निर्देश दिये गए हैं.
लापरवाही पर रद होगा रजिस्ट्रेशन
इस बैठक में सभी संचालकों को यह सख्त निर्देश दिये गए हैं कि सभी अस्पताल सरकार के प्रोटोकॉल के तहत स्वास्थ्य विभाग की पोर्टल पर सभी जन्म और मृत्यु की संख्या सही समय पर दर्ज करें.अगर इस प्रोटोकॉल का उलंघन किसी भी निजी अस्पताल ने किया तो सीधे अस्पताल का रेजिस्ट्रेशन रद कर दिया जायेगा.