उत्तर प्रदेश

uttar pradesh

ETV Bharat / state

निजी अस्पतालों के रजिस्ट्रेशन नवीनीकरण की तारीख बढ़ाने की मांग, दिया ये हवाला - डॉक्टर सुशील सिन्हा

कोरोना संकट के बीच उत्तर प्रदेश नर्सिंग होम ऑनर एसोसिएशन ने निजी अस्पतालों के रजिस्ट्रेशन के नवीनीकरण की अवधि को एक वर्ष (30 अप्रैल 2022) तक बढ़ाने की सरकार से मांग रखी है. 2020-21 की रजिस्ट्रेशन अवधि 30 अप्रैल 2021 को समाप्त हो रही है.

निजी अस्पतालों के रजिस्ट्रेशन नवीनीकरण की तारीख बढ़ाने की मांग
निजी अस्पतालों के रजिस्ट्रेशन नवीनीकरण की तारीख बढ़ाने की मांग

By

Published : Apr 24, 2021, 12:33 PM IST

लखनऊ:उत्तर प्रदेश नर्सिंग होम ऑनर एसोसिएशन ने रजिस्ट्रेशन नवीनीकरण का मुद्दा उठाया है. शुक्रवार को एसोसिएशन ने सरकार से मांग की है कि कोरोना संकट के कारण प्रदेश के सभी प्राइवेट चिकित्सा संस्थानों के रजिस्ट्रेशन नवीनीकरण की अवधि एक वर्ष बढ़ा दी जाए. 2020-21 की रजिस्ट्रेशन अवधि 30 अप्रैल 2021 को समाप्त हो रही है.

3 माह पूर्व हुआ था रजिस्ट्रेशन का नवीनीकरण

उत्तर प्रदेश नर्सिंग होम एसोसिएशन के अध्यक्ष डॉक्टर सुशील सिन्हा ने बताया कि सरकार ने दिसंबर 2020 और जनवरी 2021 में सभी प्राइवेट चिकित्सा संस्थानों, क्लीनिक, अस्पताल एवं नर्सिंग होम संचालकों से अपने संस्थान के रजिस्ट्रेशन का नवीनीकरण कराने को कहा था. सभी निजी संस्थानों ने नवीनीकरण से संबंधित प्रपत्र और शपथ पत्र आदि जमा कर दिए. इसके बाद जनवरी में प्रदेश के सभी निजी चिकित्सा संस्थानों के रजिस्ट्रेशन का नवीनीकरण कर दिया गया, लेकिन उसकी समय सीमा 30 अप्रैल 2021 को समाप्त हो रही है. कोरोना काल में 3 माह पूर्व किए गए रजिस्ट्रेशन के नवीनीकरण को फिर से करने का कोई औचित्य नहीं है. वही प्रक्रिया दोहराई जाएगी, जिसमें सभी अस्पतालों को कोर्ट जाकर अपने कर्मचारियों और चिकित्सकों का शपथ-पत्र बनवाना पड़ेगा.

इसे भी पढ़ें-बोकारो से लखनऊ पहुंची ऑक्सीजन एक्सप्रेस

निजी अस्पताल भी कर रहे कोरोना में काम

सुशील सिन्हा प्रपत्र और शपथ पत्रों को वेबसाइट पर लोड कर और उन प्रपत्रों का एक बंडल बनाकर मुख्य चिकित्साधिकारी के कार्यालय में जाकर जमा करवाना पड़ेगा. इसलिए उत्तर प्रदेश नर्सिंग होम ऑनर एसोसिएशन ने सरकार से मांग की है कि कोरोना महामारी को देखते हुए नवीनीकरण की प्रक्रिया से बचा जाए. क्योंकि प्राइवेट चिकित्सा संस्थान भी सरकार के साथ कोविड-19 के रोकथाम और अन्य बीमारियों के इलाज में जी जान से जुटे हुए हैं. लिहाजा इस वर्ष (3 माह पूर्व ) जमा प्रपत्रों के आधार पर रजिस्ट्रेशन का नवीनीकरण बढ़ाकर 30 अप्रैल 2022 तक कर दिया जाए.

ABOUT THE AUTHOR

...view details