लखनऊ:उत्तर प्रदेश नर्सिंग होम ऑनर एसोसिएशन ने रजिस्ट्रेशन नवीनीकरण का मुद्दा उठाया है. शुक्रवार को एसोसिएशन ने सरकार से मांग की है कि कोरोना संकट के कारण प्रदेश के सभी प्राइवेट चिकित्सा संस्थानों के रजिस्ट्रेशन नवीनीकरण की अवधि एक वर्ष बढ़ा दी जाए. 2020-21 की रजिस्ट्रेशन अवधि 30 अप्रैल 2021 को समाप्त हो रही है.
3 माह पूर्व हुआ था रजिस्ट्रेशन का नवीनीकरण
उत्तर प्रदेश नर्सिंग होम एसोसिएशन के अध्यक्ष डॉक्टर सुशील सिन्हा ने बताया कि सरकार ने दिसंबर 2020 और जनवरी 2021 में सभी प्राइवेट चिकित्सा संस्थानों, क्लीनिक, अस्पताल एवं नर्सिंग होम संचालकों से अपने संस्थान के रजिस्ट्रेशन का नवीनीकरण कराने को कहा था. सभी निजी संस्थानों ने नवीनीकरण से संबंधित प्रपत्र और शपथ पत्र आदि जमा कर दिए. इसके बाद जनवरी में प्रदेश के सभी निजी चिकित्सा संस्थानों के रजिस्ट्रेशन का नवीनीकरण कर दिया गया, लेकिन उसकी समय सीमा 30 अप्रैल 2021 को समाप्त हो रही है. कोरोना काल में 3 माह पूर्व किए गए रजिस्ट्रेशन के नवीनीकरण को फिर से करने का कोई औचित्य नहीं है. वही प्रक्रिया दोहराई जाएगी, जिसमें सभी अस्पतालों को कोर्ट जाकर अपने कर्मचारियों और चिकित्सकों का शपथ-पत्र बनवाना पड़ेगा.