उत्तर प्रदेश

uttar pradesh

ETV Bharat / state

लखनऊ: निजी पैथोलॉजी ने दी थी डेंगू की गलत रिपोर्ट, लाइसेंस हुआ निरस्त - divyaansh pathology lucknow

राजधानी लखनऊ में निजी दिव्यांश पैथोलॉजी का लाइसेंस निरस्त कर दिया गया है. पैथोलॉजी ने डेंगू की गलत रिपोर्ट बनाई थी, जिसके चलते मामले की जांच चल रही थी.

निजी पैथोलॉजी का लाइसेंस निरस्त.

By

Published : Nov 13, 2019, 1:17 PM IST

लखनऊ: राजधानी में बीते दिनों दिव्यांश पैथोलॉजी के डेंगू की गलत रिपोर्ट देने के मामला समने आया था. जिस पर जांच बैठाई गई थी. जांच के बाद निजी पैथोलॉजी का लाइसेंस निरस्त कर दिया गया है.

निजी पैथोलॉजी का लाइसेंस निरस्त.

पैथोलॉजी का लाइसेंस हुआ निरस्त
डेंगू की रिपोर्ट बिना एलाइजा टेस्ट द्वारा देने पर निजी पैथोलॉजी का लाइसेंस निरस्त कर दिया गया है. मरीज शेखर हॉस्पिटल में भर्ती था, जिसकी डेंगू की जांच दिव्यांश पैथोलॉजी ने की थी. दिव्यांश पैथोलॉजी ने मरीज के डेंगू का टेस्ट करते समत किसी भी नियम का पालन नहीं किया, जबकि सभी नियम और कायदे मुख्य चिकित्सा अधिकारी कार्यालय द्वारा बनाए गए थे. इसके बाद इस पूरे मामले पर मुख्य चिकित्सा अधिकारी कार्यालय ने जांच के लिए टीम बनाई थी.

इसे भी पढ़ें-लखनऊ मंडल के विवादित स्थलों का चयन करेंगे मण्डलायुक्त

जांच टीम ने मुख्य चिकित्सा अधिकारी डॉ. नरेंद्र अग्रवाल के दिए गए निर्देश के क्रम में डॉ. राजेश, डॉ. के.पी त्रिपाठी और उनकी टीम ने दिव्यांश पैथोलॉजी का निरीक्षण किया. टीम ने पैथोलॉजी में डेंगू के जांच की कोई मशीन नहीं पाई.

मामले में पैथोलॉजी ने सभी नियमों का पालन नहीं किया. चिकित्सा अधिकारी कार्यालय द्वारा डेंगू के मरीज के लिए बनाए गए नियमों की दिव्यांश पैथोलॉजी ने अवहेलना की. जिस पर कार्रवाई करते हुए पैथोलॉजी का लाइसेंस निरस्त कर दिया गया.
-डॉ. नरेंद्र अग्रवाल, सीएमओ

ABOUT THE AUTHOR

...view details