लखनऊ: शासन से निर्देश मिलने के बाद उत्तर प्रदेश के 71 जिलों से अब तक 10723 कैदियों को रिहा किया जा चुका है. सुप्रीम कोर्ट के निर्देश के बाद मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ की सरकार ने जेल विभाग को आदेश जारी किया था कि 7 साल से कम सजा के अपराधों में विचाराधीन व सजायाफ्ता कैदियों को पैरोल पर रिहाई दी जाए. इसके बाद जेल विभाग ने अब तक 10732 कैदियों को रिहा किया है.
उत्तर प्रदेश के 71 जिलों में 11,000 ऐसे बंदी हैं, जिन्हें इस आदेश के बाद रिहा किया जाना है. वे कैदी जिनकी रिहाई की गई है उनमें 8618 सजायाफ्ता कैदी हैं. वहीं 2114 विचाराधीन कैदी शामिल हैं.