उत्तर प्रदेश

uttar pradesh

कोरोना के संक्रमण के मद्देनजर पूरे राज्य में रिहा किए गए 10732 कैदी

By

Published : Apr 5, 2020, 8:27 AM IST

कोरोना के बढ़ते संक्रमण को रोकने के लिए पूरे राज्य में अब तक 10732 कैदियों को रिहा किया गया है. इनमें 8618 सजायाफ्ता कैदी हैं. वहीं 2114 विचाराधीन कैदी शामिल हैं.

up police
पुलिस अधिकारी.

लखनऊ: शासन से निर्देश मिलने के बाद उत्तर प्रदेश के 71 जिलों से अब तक 10723 कैदियों को रिहा किया जा चुका है. सुप्रीम कोर्ट के निर्देश के बाद मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ की सरकार ने जेल विभाग को आदेश जारी किया था कि 7 साल से कम सजा के अपराधों में विचाराधीन व सजायाफ्ता कैदियों को पैरोल पर रिहाई दी जाए. इसके बाद जेल विभाग ने अब तक 10732 कैदियों को रिहा किया है.

उत्तर प्रदेश के 71 जिलों में 11,000 ऐसे बंदी हैं, जिन्हें इस आदेश के बाद रिहा किया जाना है. वे कैदी जिनकी रिहाई की गई है उनमें 8618 सजायाफ्ता कैदी हैं. वहीं 2114 विचाराधीन कैदी शामिल हैं.

जेल प्रशासन सजग
कोरोना वायरस के संक्रमण के रोकथाम के लिए उत्तर प्रदेश जेल विभाग लगातार सक्रिय नजर आ रहा है. जेल प्रशासन ने पहले ही इससे निपटने के लिए कई तैयारियां की हैं. वहीं, जेल के अंदर भी सोशल डिस्टेंसिंग के लिए व्यवस्थाएं लागू की गईं. जेल कर्मचारियों को मास्क उपलब्ध हो सकें इस को ध्यान में रखते हुए जेलों में भारी संख्या में मास्क बनाए गए. वहीं जो लोग बाहर से कैदियों से मिलने आ रहे थे उनको भी मास्क और सैनिटाइजर दिया जा रहा था.

जेल प्रशासन के अनुसार अब तक उत्तर प्रदेश के 71 जिलों में 352426 मास्क बनाए जा चुके हैं.

ABOUT THE AUTHOR

...view details