लखनऊ: जम्मू-कश्मीर की जेलों में बंद खूंखार कैदियों को उत्तर प्रदेश की जेलों में शिफ्ट किया जाएगा. आतंकवादी गतिविधियों से लेकर कई गंभीर मामलों के अपराधियों को यूपी की जेलों में शिफ्ट किया जाएगा. 35 कैदियों को आगरा की जेल में और करीब 6 कैदियों को मेरठ से सहारनपुर जेल में शिफ्ट करने की तैयारी की जा रही है.
जम्मू-कश्मीर के खूंखार कैदियों को यूपी की जेलों में किया जाएगा शिफ्ट - जम्मू कश्मीर
जम्मू-कश्मीर की जेलों में बंद खतरनाक कैदियों को यूपी जेल में शिफ्ट किया जाएगा. हालांकि, इस पर राज्य के अधिकारी कुछ भी बोलने से बच रहे हैं.
प्रतीकात्मक तस्वीर.
हालांकि इस पर अधिकारी कुछ भी नहीं बोल रहे हैं, लेकिन गृह मंत्रालय के निर्देश पर योगी सरकार ने यह तैयारी शुरू कर दी है.जम्मू-कश्मीर में धारा 370 निष्प्रभावी किए जाने और लद्दाख को अलग राज्य बनाए जाने के बाद से उत्पन्न परिस्थितियों के मद्देनजर खुफिया एजेंसियों की रिपोर्ट के आधार पर सरकार ने यह फैसला लिया है.