उत्तर प्रदेश

uttar pradesh

ETV Bharat / state

लखनऊ: जेल में बंद बंदियों को इस बार अपनी कलाई पर खुद बांधनी होगी राखी - prisoners lucknow

​​​​​​राजधानी लखनऊ के जिला जेल में बंद बंदियों को इस बार रक्षाबंधन में राखी के साथ नहीं खाने को मिलेगी मिठाई. कोरोना महामारी की वजह से जेल प्रशासन ने जेल के बाहर कोविड हेल्प डेस्क बनाया है. इसी डेक्स पर लिफाफे में पैक कर जमा होगी राखी जो बंधुओं तक पहुंचाई जाएंगी.

कैदियों को इस बार खुद बांधनी होगी राखी

By

Published : Jul 28, 2020, 7:05 PM IST

लखनऊ :जेल में बंद बंदियों के लिए इस बार बहनें रक्षाबंधन में राखी के साथ उन्हें मिठाई नहीं भेज पाएंगी. कोरोना महामारी के चलते इस बार रक्षाबंधन में डीजी जेल आनंद कुमार ने जरूरी दिशा निर्देश जारी किया है.

रक्षाबंधन के दौरान लखनऊ जेल के बाहर एक कोविड हेल्प डेस्क बनाई है. ताकि जो भी महिलाएं अपने बंदी भाई के लिए सामान लाती हैं उसे उसी डेस्क पर दिया जाएगा. डेस्क पर सामान को सैनिटाइज किया जाएगा. साथ ही सामान की जांच भी की जाएगी. डेस्क पर तैनात जेल कर्मियों के पास मास्क व सैनिटाइजर का पर्याप्त इंतजाम किया गया हैै. बंदियों के लिए उनकी बहनें राखी व रक्षाबंधन का अन्य सामान जो भी लााएंगी उसे एक लिफाफे में रखा जाएगा. इसमें वे अपने बंदी का नाम और पता लिखकर जमा कर देंगी.

कैदियों को इस बार खुद बांधनी होगी राखी.
इस रक्षाबंधन पर जो भी बहनें मिठाई व खाने का अन्य सामान बंदियों के लिए लाती हैैं, तो वह सामान उन्हीं महिलाओं को वापस दे दिया जाएगा. इस बार जेल के अंदर कोई भी खाने का सामान बंदियों तक नहीं पहुंचाया जाएगा. कोरोना जैसी खतरनाक बीमारी को देखते हुए जेल प्रशासन पूरी तरह से सतर्क है.

ABOUT THE AUTHOR

...view details