लखनऊ :जेल में बंद बंदियों के लिए इस बार बहनें रक्षाबंधन में राखी के साथ उन्हें मिठाई नहीं भेज पाएंगी. कोरोना महामारी के चलते इस बार रक्षाबंधन में डीजी जेल आनंद कुमार ने जरूरी दिशा निर्देश जारी किया है.
लखनऊ: जेल में बंद बंदियों को इस बार अपनी कलाई पर खुद बांधनी होगी राखी - prisoners lucknow
राजधानी लखनऊ के जिला जेल में बंद बंदियों को इस बार रक्षाबंधन में राखी के साथ नहीं खाने को मिलेगी मिठाई. कोरोना महामारी की वजह से जेल प्रशासन ने जेल के बाहर कोविड हेल्प डेस्क बनाया है. इसी डेक्स पर लिफाफे में पैक कर जमा होगी राखी जो बंधुओं तक पहुंचाई जाएंगी.
रक्षाबंधन के दौरान लखनऊ जेल के बाहर एक कोविड हेल्प डेस्क बनाई है. ताकि जो भी महिलाएं अपने बंदी भाई के लिए सामान लाती हैं उसे उसी डेस्क पर दिया जाएगा. डेस्क पर सामान को सैनिटाइज किया जाएगा. साथ ही सामान की जांच भी की जाएगी. डेस्क पर तैनात जेल कर्मियों के पास मास्क व सैनिटाइजर का पर्याप्त इंतजाम किया गया हैै. बंदियों के लिए उनकी बहनें राखी व रक्षाबंधन का अन्य सामान जो भी लााएंगी उसे एक लिफाफे में रखा जाएगा. इसमें वे अपने बंदी का नाम और पता लिखकर जमा कर देंगी.