उत्तर प्रदेश

uttar pradesh

ETV Bharat / state

लखनऊ जिला जेल से फरार हुआ कैदी - उत्तर प्रदेश समाचार

यूपी की राजधानी लखनऊ की जिला कारागार से शनिवार को एक कैदी फरार हो गया. फरार कैदी सीतापुर जिले का रहने वाला था.

लखनऊ जेल से फरार हुआ कैदी.
लखनऊ जेल से फरार हुआ कैदी.

By

Published : Dec 27, 2020, 3:06 AM IST

लखनऊ: राजधानी लखनऊ की जिला जेल से शनिवार को एक कैदी फरार हो गया है. फरार कैदी जेल के बाहर सफाई एवं रंगाई पुताई के लिए आदर्श जेल के बंदी रक्षक रविंद्र यादव की अभिरक्षा में सुबह 9:30 बजे भेजा गया था. आदर्श जेल के 10 कैदी भी उसके साथ गए हुए थे. सुबह 11:00 बजे बंदी रक्षक रविंद्र यादव ने जेलर को सूचना दी कि एक बंदी यशवंत काम करते समय भाग गया है. कैदी के भागने की सूचना जैसे ही जेलर को मिली तो पूरे जेल में हड़कंप मच गया. काफी देर तक इधर-उधर बंदी को ढूंढा गया, लेकिन बंदी का कुछ पता नहीं चला.

फरार बंदी यशवंत उर्फ नन्हें मानपुर थाना महमूदाबाद जनपद सीतापुर का रहने वाला है. जेलर मुकेश कटिहार ने इसकी सूचना अपने आला अधिकारियों को दी. डीजी जेल आनंद कुमार ने घटना की जांच के तुरंत आदेश दिए. जांच की कमान उप महानिरीक्षक कारागार लखनऊ रेंज संजीव त्रिपाठी को सौंपी गई है. उनकी रिपोर्ट के आधार पर दोषी कर्मचारियों व अधिकारियों के खिलाफ कार्रवाई की जाएगी.

ABOUT THE AUTHOR

...view details