उत्तर प्रदेश

uttar pradesh

ETV Bharat / state

Lucknow News: लखनऊ जिला जेल में संदिग्ध परिस्थितियों में कैदी की मौत - कैदी मुन्नीलाल की मौत

उत्तर प्रदेश के लखनऊ की जिला जेल में उस वक्त हड़कंप मच गया. जब अचानक एक कैदी की मौत हो गई. फिलहाल पुलिस ने शव को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया. रिपोर्ट आने के बाद ही आगे की कार्रवाई की जाएगी.

कैदी महिला की मौत
कैदी महिला की मौत

By

Published : Mar 16, 2023, 10:44 PM IST

Updated : Mar 16, 2023, 10:58 PM IST

लखनऊ: राजधानी के जिला कारागार में संदिग्ध परिस्थितियों में एक कैदी की मौत हो गई. मामले की जानकारी लगते ही जेल में हड़कंप मच गया. जिसके बाद मामले की सूचना जेल पुलिसकर्मियों को दी गई. आनन-फानन पुलिस टीम ने कैदी के शव को पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया. कहा कि पोस्टमार्टम रिपोर्ट आने के बाद मौत की वजह साफ हो पाएगी. जिसके बाद ही आगे की कार्रवाई की जाएगी.

जानकारी के मुताबिक, 60 वर्षीय कैदी मुन्नीलाल उत्तर प्रदेश के जिले प्रतापगढ़ के निवासी थे. अक्टूबर 2022 में जीआरपी लखनऊ पुलिस ने गिरफ्तार कर जेल भेजा था. मुन्नीलाल को स्वास्थ्य से जुड़ी कई गंभीर समस्याएं थी. वह एचआईवी पॉजिटिव भी थे. इसी कड़ी में गुरुवार सुबह मुन्नीलाल ने लखनऊ के जिला कारागार में दम तोड़ दिया. ‌इंस्पेक्टर गोसाईंगंज दीपक कुमार पाण्डेय के मुताबिक मूलतः प्रतापगढ़ निवासी मुन्नीलाल (60) लखनऊ के पानदरीबा थाना नाका में रहता था. जिसे जीआरपी लखनऊ पुलिस ने उसे जेल भेजा था.

इंस्पेक्टर गोसाईंगंज दीपक कुमार पाण्डेय ने आगे कहा कि मृतक काफी समय से लंबी बीमारी से ग्रसित था. अधिकतर स्वास्थ्य खराब रहता था. जिसका इलाज जेल अस्पताल से चल रहा था. जेल सूत्रों के मुताबिक वह एचआईवी पॉजिटिव भी था. जिसकी गुरुवार की सुबह आचानक मौत हो गई. जिसके चलते मौके जेल विभाग में हड़कंप मच गया. आनन-फानन में महिला के शव को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए भेजा गया. आपको बता दें कि गोसाईंगंज पुलिस के मुताबिक बंदी की मौत का कारण स्पष्ट नहीं हो सका है. पोस्टमार्टम रिपोर्ट से मौत का कारण स्पष्ट हो सकेगा.

यह भी पढ़ें-लखनऊ में अवैध निर्माण पर चला बुलडोजर, तीन निर्माणाधीन कॉम्प्लेक्स सील

Last Updated : Mar 16, 2023, 10:58 PM IST

ABOUT THE AUTHOR

...view details