लखनऊ: राजधानी के जिला कारागार में संदिग्ध परिस्थितियों में एक कैदी की मौत हो गई. मामले की जानकारी लगते ही जेल में हड़कंप मच गया. जिसके बाद मामले की सूचना जेल पुलिसकर्मियों को दी गई. आनन-फानन पुलिस टीम ने कैदी के शव को पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया. कहा कि पोस्टमार्टम रिपोर्ट आने के बाद मौत की वजह साफ हो पाएगी. जिसके बाद ही आगे की कार्रवाई की जाएगी.
जानकारी के मुताबिक, 60 वर्षीय कैदी मुन्नीलाल उत्तर प्रदेश के जिले प्रतापगढ़ के निवासी थे. अक्टूबर 2022 में जीआरपी लखनऊ पुलिस ने गिरफ्तार कर जेल भेजा था. मुन्नीलाल को स्वास्थ्य से जुड़ी कई गंभीर समस्याएं थी. वह एचआईवी पॉजिटिव भी थे. इसी कड़ी में गुरुवार सुबह मुन्नीलाल ने लखनऊ के जिला कारागार में दम तोड़ दिया. इंस्पेक्टर गोसाईंगंज दीपक कुमार पाण्डेय के मुताबिक मूलतः प्रतापगढ़ निवासी मुन्नीलाल (60) लखनऊ के पानदरीबा थाना नाका में रहता था. जिसे जीआरपी लखनऊ पुलिस ने उसे जेल भेजा था.