उत्तर प्रदेश

uttar pradesh

ETV Bharat / state

लखनऊः बीमारी के चलते जिला जेल में कैदी की मौत, पॉक्सो एक्ट में था बंद - बीमारी के चलते कैदी की मौत

उत्तर प्रदेश की राजधानी लखनऊ के जिला जेल में एक कैदी की मौत हो गई. जेल प्रशासन के मुताबिक वह लंबे समय से बीमार चल रहा था.

prisoner died.
बीमारी के चलते कैदी की मौत.

By

Published : Mar 18, 2020, 12:47 AM IST

लखनऊःमंगलवार कोराजधानी के जिला जेल में काफी दिनों से बीमार चल रहे कैदी की बलरामपुर अस्पताल में मौत हो गई. मृतक कैदी को पॉक्सो एक्ट जेल में बंद था.

पॉक्सो एक्ट के तहत बंदी बनाए गए कैदी की मौत
राजधानी के जिला जेल में विचाराधीन कैदी राकेश(31) की बलरामपुर अस्पताल में मौत हो गई. जानकारी के अनुसार राकेश कुमार को पॉक्सो एक्ट के तहत कैसरबाग पुलिस ने 1 वर्ष पूर्व जेल भेजा था. गंभीर बीमारी के चलते मंगलवार को जिला अस्पताल से उसे इलाज के लिए बलरामपुर अस्पताल भेजा गया, जहां इलाज के दौरान उसकी मौत हो गई.

जेल प्रशासन के मुताबिक वह लंबे समय से बीमार चल रहा था. मृतक कैदी के भाई नितिन के मुताबिक पुलिसकर्मियों ने भाई के बीमार होने की सूचना दी थी. साथ ही मृतक के भाई का आरोप है कि ऐसी कोई गंभीर बीमारी के बारे में उसे पता नहीं था, जिससे उसकी मौत हो सके.

इसे भी पढ़ें-प्रयागराज : दो दिन से लापता वृद्ध का मिला सिर कटा शव

ABOUT THE AUTHOR

...view details