लखनऊः राजधानी के आदर्श कारागार में एक कैदी ने सोमवार सुबह फांसी लगाकर आत्महत्या कर ली. घटना की सूचना मिलते ही जेल में हड़कप मच गया. बताया जा रहा है, कैदी सुनील कुमार पुत्र करोड़ी खटीक निवासी ग्राम धमना थाना सजेती जिला कानपुर नगर का रहने वाला था. हत्या के एक मामले में अदालत ने 04 दिसंबर 2007 को आजीवन कारावास की सजा सुनाई थी. कैदी सुनील को केंद्रीय कारागार फतेहगढ़ में रखा गया था. इसके बाद 11 जनवरी 20214 को बंदी को आदर्श कारागार लखनऊ जेल लाया गया था.
कैदी सुनील सोमवार की सुबह जेल खुलते ही मौका पाकर वहां से निकल गया. सुबह बंदियों के सर्किल गणना पर एक बंदी कम मिलने पर खोजबीन की गई, तो वह प्रथम तल स्थित बैरक नंबर 2D के पीछे पानी की पाइप में चादर से फंदा लगाकर लटका हुआ पाया गया.
जेल में कैदी ने चादर से फंदा लगाकर की आत्महत्या - लखनऊ जेल में कैदी ने की आत्महत्या
लखनऊ के आदर्श कारागार में आजीवन कारावास की सजा काट रहे कैदी ने जेल में ही फांसी लगाकर आत्महत्या कर ली. घटना की सूचना मिलते ही जेल में हड़कंप मच गया.
मॉडल जेल
पढ़ेंः शराब की लत पिता-पुत्र के रिश्ते पर पड़ी भारी, बेटे ने पत्थर से सिर कुचलकर की हत्या
जेल के कर्मचारियों ने घटना की सूचना तुरंत अधिकारियों को दी. मौके पर पहुंचे अधिकारियों ने डॉक्टरों की टीम बुलाकर जांच कराई, तो पता चला कि बंदी की मृत्यु हो चुकी है. जेल प्रशासन ने इसकी सूचना बंदी के परिजनों को दी. बंदी पिछले 8 सालों से लखनऊ आदर्श कारागार में सजा भुगत रहा था.
ऐसी ही जरूरी और विश्वसनीय खबरों के लिए डाउनलोड करें ईटीवी भारत ऐप