लखनऊ : राजधानी के जिला कारागार में बंदियों द्वारा बंदी रक्षक पर हमला करने का मामला सामने आया. जानकारी के मुताबिक, बुधवार को बंदियों ने एक बंदी रक्षक की जबरदस्त तरीके से पिटाई कर दी. बंदी रक्षक को गंभीर चोटें आई हैं.
मिली जानकारी के अनुसार, लखनऊ के जिला कारागार में तैनात बंदी रक्षक कृष्णकांत पांडे जेल खुलवाने के लिए जेल गए थे. जेल खुलते ही एक बंदी से किसी बात को लेकर बंदी रक्षक कृष्णकांत का विवाद हो गया. देखते ही देखते मामूली विवाद मारपीट में तब्दील हो गया. आक्रोशित बंदियों ने बंदी रक्षक से मारपीट शुरू हो गई, जिसके बाद बंदी रक्षक के सिर पर चोट आ गई, हालांकि विवाद किस वजह से हुआ यह साफ नहीं हो सका है.
घटना की जानकारी मिलते ही जेल प्रशासन में हड़कंप मच गया, हालांकि जेल प्रशासन ने घटना से इनकार किया है. जेल प्रशासन इस मामले को दबाने में जुटा हुआ है. इंस्पेक्टर गोसाईगंज का कहना है अभी कोई तहरीर नहीं मिली है.
लखनऊ के जिला कारागार में बंदियों द्वारा बंदी रक्षक के साथ हुई मारपीट झड़प में बंदी रक्षक को गिरने से सिर पर चोट आई है. जेल प्रशासन ने तत्काल इलाज के लिए अस्पताल भेजा है. जिला जेल पीआरओ संतोष ने बताया कि 'रात में दो लंबदारों से सिपाही का झगड़ा हुआ था. लंबरदार बैरक में पहरे पर लगाए गए थे, लेकिन दोनों सो गए थे. उसी बात को लेकर सिपाही केके पांडेय से झड़प हो गई. झड़प के दौरान लंबरदारों ने सिपाही को धक्का दे दिया, जिसके गिरने से सिर पर चोट लग गई, फिलहाल वह ठीक है.
जेल की सुरक्षा पर लगातार सवाल उठते हैं. एक माह पहले जिला कारागार रायबरेली में जेल वार्डन मुकेश कुमार दुबे की पिटाई करने वाले पांचों जेल वार्डन को निलंबित कर दिया गया था. मामला सोशल मीडिया पर पिटाई का वीडियो वायरल होने के बाद महानिदेशक कारागार आनंद कुमार की ओर से इन पांचों जेल वार्डन को सस्पेंड करने के निर्देश दिए गए थे. इस तरह की घटनाएं लगातार कई जिलों में देखने को मिलती हैं.
यह भी पढ़ें : land in ayodhya : देश दुनिया की संस्थाओं को अयोध्या में मिलेगी जमीन, जानिए क्या होगी कीमत