हाथरस: यूपी के हाथरस जिले में बनी अस्थाई जेल से एक कैदी फरार हो गया. फरार कैदी को पुलिस तलाश करने में जुटी है. वहीं इस घटना से जेल प्रशासन में हड़कंप मच गया है.
हाथरस: अस्थाई जेल से कैदी फरार, तलाश में जुटी पुलिस - prisoner absconding from temporary jail
हाथरस जिले में कोविड-19 की वजह से सासनी की प्रकाश एकेडमी को अस्थाई जेल बनाया गया है. रविवार शाम को इस अस्थाई जेल से एक कैदी फरार हो गया. पुलिस फरार कैदी की तलाश में जुटी है.
दरअसल, जिले की मुरसान कोतवाली से आईपीसी की धारा 379/411 में गुलफाम पुत्र जमील निवासी गांव सुनधिया को शानिवार को न्यायालय से रिमांड लेकर सासनी स्थित अस्थाई जेल में दाखिल किया था. रविवार की शाम वह इस अस्थाई जेल से फरार हो गया. गुलफाम के जेल से फरार होते ही हड़कंप मच गया. सीओ सदर के अलावा डिप्टी जेलर पीके सिंह भी सासनी पहुंचे और मामले की जानकारी ली.
बता दें कि कोविड-19 की वजह से सासनी की प्रकाश एकेडमी को अस्थाई जेल बनाया गया है. इसी अस्थाई जेल में गुलफाम को रखा गया था. फरार होने के बाद से ही गुलफाम की खोजबीन की जा रही है, लेकिन अभी तक उसका कहीं कोई पता नहीं चल सका है.