उत्तर प्रदेश

uttar pradesh

ETV Bharat / state

5 फरवरी को जेल कर्मियों और 50 साल के ऊपर कैदियों का होगा टीकाकरण

कोरोना वैक्सीनेशन के दूसरे चरण में फ्रंट लाइन कोरोना वारियर्स का टीकाकरण होना है. इस क्रम में कोविड संक्रमण से जेलकर्मियों के बचाव हेतु आगामी 5 फरवरी से प्रदेश की जेलों में वैक्सीनेशन की तैयारी जोरों पर हैं. तीसरे चरण में जेल में निरुध्द ऐसे बन्दियों के टीकाकरण की योजना है जिनकी उम्र 50 वर्ष से ऊपर है.

कोरोना वैक्सीन का टीकाकरण.
कोरोना वैक्सीन का टीकाकरण.

By

Published : Feb 1, 2021, 9:01 PM IST

लखनऊःकोरोना टीकाकरण की तैयारियों की समीक्षा हेतु पुलिस महानिदेशक आनन्द कुमार ने नोएडा में यूपीपीसीएल(UPPCL) के गेस्ट हाउस "शक्ति भवन" में मेरठ परिक्षेत्र के पुलिस उपमहानिरीक्षक जेल अखिलेश कुमार तथा तीन जेलों के जेल अधीक्षकों के साथ बैठक की. बैठक में कोरोना वैक्सीनेशन हेतु शासन के दिशा निर्देशों के अनुरूप की गई तैयारियों की समीक्षा की गई.

5 फरवरी को जेल कर्मियों का होगा टीकाकरण

दूसरे चरण में फ्रंटलाइन वर्कर को कोरोना संक्रमण से बचाव के लिए कोरोना का टीका लगाया जाएगा. इसी क्रम में तीसरे चरण में बंद कैदियों का भी टीकाकरण किया जाएगा. जानकारी देते हुए बताया गया कि उन कैदियों को कोरोना वैक्सीन का टीका दिया जाएगा, जिनकी उम्र 50 साल से ऊपर है. इसके लिए नोएडा के शक्ति भवन में एक बैठक आयोजित हुई.

50 साल से ऊपर की उम्र के कैदियों का होगा टीकाकरण

बैठक की अध्यक्षता तैयारियों को लेकर जेल महानिदेशक आनंद कुमार ने की. इसके अतिरिक्त जेलों की सुरक्षा के विभिन्न बिंदुओं पर भी चर्चा हुई. सुरक्षाकर्मियों की कमी को देखते हुए हाल ही में पीएसी से जेल को प्राप्त नए रंगरूटों की तैनाती और जेल की विशिष्ट सेवा के लिए प्रशिक्षण हेतु अधिकारियों को आवश्यक निर्देश दिया गया. जेलों की सुरक्षा व्यवस्था को शीर्ष प्राथमिकता पर रखने के साथ ही सभी अधिकारियों से जेलों में बन्दियों के कल्याण, शिक्षा, स्वास्थ्य और पुनर्वास पर भी बल दिया गया.

ABOUT THE AUTHOR

...view details