लखनऊःकोरोना टीकाकरण की तैयारियों की समीक्षा हेतु पुलिस महानिदेशक आनन्द कुमार ने नोएडा में यूपीपीसीएल(UPPCL) के गेस्ट हाउस "शक्ति भवन" में मेरठ परिक्षेत्र के पुलिस उपमहानिरीक्षक जेल अखिलेश कुमार तथा तीन जेलों के जेल अधीक्षकों के साथ बैठक की. बैठक में कोरोना वैक्सीनेशन हेतु शासन के दिशा निर्देशों के अनुरूप की गई तैयारियों की समीक्षा की गई.
5 फरवरी को जेल कर्मियों का होगा टीकाकरण
दूसरे चरण में फ्रंटलाइन वर्कर को कोरोना संक्रमण से बचाव के लिए कोरोना का टीका लगाया जाएगा. इसी क्रम में तीसरे चरण में बंद कैदियों का भी टीकाकरण किया जाएगा. जानकारी देते हुए बताया गया कि उन कैदियों को कोरोना वैक्सीन का टीका दिया जाएगा, जिनकी उम्र 50 साल से ऊपर है. इसके लिए नोएडा के शक्ति भवन में एक बैठक आयोजित हुई.
50 साल से ऊपर की उम्र के कैदियों का होगा टीकाकरण
बैठक की अध्यक्षता तैयारियों को लेकर जेल महानिदेशक आनंद कुमार ने की. इसके अतिरिक्त जेलों की सुरक्षा के विभिन्न बिंदुओं पर भी चर्चा हुई. सुरक्षाकर्मियों की कमी को देखते हुए हाल ही में पीएसी से जेल को प्राप्त नए रंगरूटों की तैनाती और जेल की विशिष्ट सेवा के लिए प्रशिक्षण हेतु अधिकारियों को आवश्यक निर्देश दिया गया. जेलों की सुरक्षा व्यवस्था को शीर्ष प्राथमिकता पर रखने के साथ ही सभी अधिकारियों से जेलों में बन्दियों के कल्याण, शिक्षा, स्वास्थ्य और पुनर्वास पर भी बल दिया गया.