उत्तर प्रदेश

uttar pradesh

ETV Bharat / state

दलित, ओबीसी दरकिनार, प्रशासनिक पदों पर ठाकुरों की भरमार, यूपी में 26% डीएम ठाकुर तो एक यादव

भले ही सूबे की योगी सरकार जाति के आधार पर प्रशासनिक अधिकारियों की नियुक्ति के मौजूदा तथ्यों को खारिज करे, लेकिन हकीकत सबके सामने है. अगर हम बात अनुसूचित जाति की बात करें तो सिर्फ चार डीएम शेड्यूल्ड कास्ट से हैं. वहीं, 5 जिलों के एसएसपी/एसपी एसी-एसटी से हैं.

योगी सरकार में ठाकुर अधिकारियों को तरजीह
योगी सरकार में ठाकुर अधिकारियों को तरजीह

By

Published : Dec 31, 2021, 8:51 AM IST

Updated : Dec 31, 2021, 9:02 AM IST

हैदराबाद: उत्तर प्रदेश के 75 जिलों में 40 फीसद यानी 30 में सामान्य वर्ग के जिलाधिकारी (District Magistrate) नियुक्त हैं, जिसमें 26 फीसद (20) ठाकुर तो करीब 11 फीसद (8) ब्राह्मण हैं. वहीं, जिलों में एसएसपी/एसपी की तैनाती पर नजर डालें तो 18 जिलों की कमान ठाकुर यानी राजपूत जाति के हाथों में है तो वहीं, इतने ही जिलों में ब्राह्मण जाति के एसएसपी नियुक्त हैं. भले ही सूबे की योगी सरकार जाति के आधार पर प्रशासनिक अधिकारियों की नियुक्ति के मौजूदा तथ्यों को खारिज करे, लेकिन हकीकत सबके सामने है. अगर हम बात अनुसूचित जाति की बात करें तो सिर्फ चार डीएम शेड्यूल्ड कास्ट से हैं. वहीं, 5 जिलों के एसएसपी/एसपी एसी-एसटी से हैं.

इधर, अन्य पिछड़ा वर्ग यानी ओबीसी से आने वाले अधिकारियों की स्थिति कुछ हद तक अच्छी है, क्योंकि सूबे के 14 जिलाधिकारी (District Magistrate) इस जाति समुदाय से हैं. वहीं, 12 एसएसपी/एसपी भी अन्य पिछड़ा वर्ग (OBC) से हैं. हालांकि, योगी सरकार ने यादव अधिकारियों पर जरा भी भरोसा नहीं जताया है. यही कारण है कि केवल 1-1 जिले में डीएम और एसएसपी/एसपी यादव हैं. इनमें चार जिलों गौतमबुद्धनगर (नोएडा), लखनऊ, कानपुर और वाराणसी के पुलिस कमिश्नर भी शामिल हैं.

योगी सरकार में ठाकुर अधिकारियों को तरजीह

एक नजए यूपी में तैनात डीएम, एसएसपी/एसपी की जाति पर

ठाकुर डीएम, एसएसपी/एसपी की सूची

20 जिलों में ठाकुर डीएम

जिला डीएम जिला डीएम
बलिया अदिति सिंह ललितपुर आलोक सिंह
बरेली मानवेंद्र सिंह मुजफ्फरनगर चंद्र भूषण सिंह
बुलंदशहर चंद्र प्रकाश सिंह महोबा मनोज कुमार
इटावा श्रुति सिंह सीतापुर विशाल भारद्वाज
फर्रुखाबाद संजय कुमार सिंह मैनपुरी अविनाश कृष्ण सिंह
गाजियाबाद राजेश कुमार सिंह सहारनपुर अखिलेश सिंह
गाजीपुर मंगला प्रसाद सिंह शाहजहांपुर इंद्र विक्रम सिंह
हरदोई अविनाश कुमार लखनऊ अभिषेक प्रसाद
हापुड़ अनुज सिंह गोंडा मार्कंडेय शाही
कानपुर देहात जीतेंद्र चंद्र सिंह मुरादाबाद शैलेंद्र कुमार सिंह

एसएसपी/एसपी -18

जिला एसएसपी/एसपी जिला एसएसपी/एसपी
आगरा सुधीर कुमार सिंह एटा उदय शंकर सिंह
अमेठी दिनेश सिंह कासगंज बोत्रे रोहन प्रमोद
बिजनौर धर्मवीर सिंह महोबा सुधा सिंह
बदायूं डॉ. ओपी सिंह मिर्जापुर अजय कुमार सिंह
बहराइच सुजाता सिंह सोनभद्र अमरेंद्र प्रताप सिंह
बागपत नीरज कुमार जादौन सीतापुर राकेश कुमार सिंह
बुलंदशहर संतोष कुमार सिंह सिद्धार्थनगर डॉ. यशवीर सिंह
इटावा जय प्रकाश सिंह नोएडा (सीपी) आलोक सिंह
फिरोजाबाद चंद्र विजय सिंह

इसे भी पढ़ें - जन विश्वास यात्रा: ओवैसी पर भड़के बीजेपी नेता सुब्रत पाठक, कहा- वो रखते हैं तालिबानी सोच

ब्राह्मण डीएम, एसएसपी/एसपी की सूची

ब्राह्मण डीएम - 8

जिला डीएम जिला डीएम
अमरोहा लाल कृष्ण त्रिपाठी कन्नौज राकेश कुमार मिश्रा
बिजनौर उमेश मिश्रा कौशांबी सुजीत कुमार
चित्रकूट सुभ्रांत शुक्ला वाराणसी कौशल राज शर्मा
फतेहपुर अपूर्वा दुबे कानपुर नगर विशासा जी.

एसएसपी/एसपी- 18

जिला एसएसपी/एसपी जिला एसएसपी/एसपी
अलीगढ़ कलानिधी नैथानी लखीमपुर खीरी संजीव सुमन
अयोध्या शैलेश पाण्डेय ललितपुर निखिल पाठक
बाराबंकी अनुराग वत्स प्रयागराज सर्वश्रेष्ठ त्रिपाठी
देवरिया श्रीपति मिश्र शामली सुर्किती माधव मिश्र
फिरोजाबाद आलोकश कुमार शुक्ला संभल चक्रेश मिश्र
गोंडा संतोष कुमार मिश्र सुलतानपुर विपिन्न मिश्र
हमीरपुर कमलेश कुमार दीक्षित उन्नाव दिनेश त्रिपाठी
शाहजहांपुर एस. आनंद लखनऊ (सीपी) डीके ठाकुर
हरदोई अजय कुमार पाण्डेय वाराणसी (सीपी) ए. सतीश गणेश

दलित डीएम, एसएसपी/एसपी की सूची

डीएम - 4

जिला डीएम जिला डीएम
आजमगढ़ राकेश कुमार मीणा अमेठी अरुण कुमार
सिद्धार्थनगर दीपक मीणा रामपुर रविंद्र कुमार मॉदड

एसएसपी/एसपी- 5

जिला एसएसपी/एसपी जिला एसएसपी/एसपी
कानपुर (सीपी) असीम अरुण भदोही अनिल कुमार द्वितीय
कौशांबी राधे श्याम फर्रुखाबाद अशोक कुमार मीणा
झांसी शिव हरि मीणा

यादव डीएम, एसएसपी/एसपी की सूची

डीएम - 1

जिला डीएम
बागपत राजकमल यादव

एसएसपी/एसपी -1

जिला एसएसपी/एसपी
मुजफ्फरनगर अभिषेक यादव

बनिया डीएम, एसएसपी/एसपी की सूची

डीएम - 6

जिला डीएम जिला डीएम
बस्ती सौम्या अग्रवाल मऊ अमित सिंह बंसल
सुलतानपुर रवीश गुप्ता रायबरेली वैभव श्रीवास्तव
एटा अंकित अग्रवाल उन्नाव रवींद्र कुमार गुप्ता

एसएसपी/एसपी - 3

जिला एसएसपी/एसपी जिला एसएसपी/एसपी
चंदौली अंकुर अग्रवाल बस्ती आशीष श्रीवास्तव
महाराजगंज दीपक गुप्ता

ओवीसी डीएम, एसएसपी/एसपी की सूची

डीएम 14

जिला डीएम जिला डीएम
बाराबंकी आदर्श सिंह देवरिया आशुतोष निरंजन
अलीगढ़ सेल्वा कुमारी जे. मिर्जापुर प्रवीण कुमार
अयोध्या नीतीश कुमार प्रयागराज संजय कुमार खत्री
आगरा प्रभु नारायण सिंह संभल संजीव रंजन
जौनपुर मनीष कुमार वर्मा लखीमपुर खीरी महेंद्र बहादुर सिंह
औरेया सुनीश कुमार वर्मा झांसी रवींद्र कुमार
बांदा अनुराग पटेल चंदौली संजीव सिंह

एसएसपी/एसपी - 12

जिला एसएसपी/एसपी जिला एसएसपी/एसपी
मुरादाबाद बबलू कुमार अमरोहा पूनम
मेरठ प्रभाकर कुमार चित्रकूट धवल जायसवाल
आजमगढ़ अनुराग आर्या औरैया अभिषेक कुमार वर्मा
श्रावस्ती रविंद्र कुमार मौर्य जौनपुर अजय साहनी
कन्नौज प्रशांत वर्मा कानपुर देहात केशव कुमार चौधरी
कुशीनगर सचिंद्र पटेल गाजीपुर राम बदन सिंह

अन्य जाति डीएम, एसएसपी/एसपी की सूची

डीएम - 21

जिला डीएम जिला डीएम
अम्बेडकरनगर सैमुअल पॉल एन कुशीनगर एस. राजलिंगम
नोएडा सुहास लालिनाकेरे यथिराज कासगंज हर्षिता माथुर
श्रावस्ती नेहा प्रकाश मेरठ बाला जी.
जालौन प्रियंका निरंजन प्रतापगढ़ नितिन बंसल
बहराइच दिनेश चंद्र संतकबीरनगर दिव्या मित्तल
बलरामपुर श्रुति महाराजगंज सत्येंद्र कुमार
पीलीभीत पुलकित खरे भदोही आर्यका अखौरी
गोरखपुर विजय किरण आनंद बदायूं दीपा रंजन
सोनभद्र टीके शीबू हाथरस राकेश रंजन
मथुरा नवनीत सिंह चहल हमीरपुर डॉ. चद्र भूषण
शामली जसजीत कौर

एसएसपी/एसपी - 19

जिला एसएसपी/एसपी जिला एसएसपी/एसपी
बलिया राज कुमार नैय्यर प्रतापगढ़ सतपाल
अम्बेडकरनगर अशोक प्रियदर्शी संतकबीरनगर डॉ. कौशतुब
बलरामपुर हेमंत कुटियाल मैनपुरी अशोक कुमार राय
बरेली रोहित सिंह जसवान सहारनपुर आकाश तोमर
गाजियाबाद पवन कुमार गोदरा रामपुर अंकित मित्तल
हापूड़ दीपक भूखेर रायबरेली श्लोक कुमार
जालौन रवि कुमार बांदा अभिनंदन
मऊ धूले सुशील चंद्रभान हाथरस विनीत जयसवाल
मथुरा गौरव ग्रोवर पीलीभीत दिनेश कुमार पी.
गोरखपुर विपिन टांडा

( उक्त जानकारी 30 दिसंबर तक की है)

योगी राज में मुस्लिम अधिकारी दरकिनार

योगी राज में कानून-व्यवस्था पर पूरा जोर दिया गया. वहीं, उन्होंने खराब लॉ एंड ऑर्डर वाले जनपदों में डीएम और एसएसपी अपनी पसंद के तैनात किए हैं. साथ ही फ्री हैंड देकर अधिकारियों को अपराध के खिलाफ लड़ने की छूट दी गई है. लेकिन इ सब के बीच योगी सरकार में एक भी जिले की कमान मुस्लिम अधिकारियों को नहीं सौंपी गई है.

एक सिख, एक ईसाई

यूपी के 75 जिलों की कमान सौंपने में खास बात यह भी है कि एक सिख और एक क्रिश्चियन शामिल हैं. बलरामपुर के डीएम सैमुअल पॉल एन. और शामली की डीएम जसजीत कौर है. यहीं नहीं, ओबीसी वर्ग में एक ही आईपीएस मौर्य जाति से है. जिनका पूरा नाम अरविंद कुमार मौर्य है.

हालांकि ऐसा नहीं है कि जाति विशेष के अधिकारियों की नियुक्ति को लेकर घेराबंदी केवल सूबे की योगी सरकार ने ही की है. इससे पहले सपा शासन में अधिकांश यादव अधिकारियों को कमान सौंपी गई थी, जबकि बसपा राज में मायावती ने अनुसूचित जाति के अधिकारियों को अधिक तरजीह दी थी.

ऐसी ही जरूरी और विश्वसनीय खबरों के लिए डाउनलोड करें ईटीवी भारत ऐप

Last Updated : Dec 31, 2021, 9:02 AM IST

ABOUT THE AUTHOR

...view details