लखनऊ:पॉलिटेक्निक उत्तर पुस्तिकाओं का मूल्यांकन (Evaluation of Polytechnic Answer Sheets) करने के दौरान परीक्षक द्वारा छात्र को वीडियोकाल कर कॉपी दिखाने के मामले में मूल्यांकन केंद्र के प्रधानाचार्य को बुधवार को प्रमुख सचिव के आदेश पर निलंबित कर दिया गया है. प्रमुख सचिव प्राविधिक शिक्षा एम देवराज ने इसके आदेश जारी कर दिए हैं. उन्होंने राजकीय पॉलिटेक्निक, बिजनौर के प्रधानाचार्य आरिफ महमूद पर अपने पद के अनुसार निर्धारित दायित्वों में बरती गई शिथिलता के चलते अनुशासनिक कार्यवाही करते हुए प्रधानाचार्य को तत्काल प्रभाव से निलंबित कर दिया है.
प्रमुख सचिव प्राविधिक शिक्षा एम देवराज का आदेश जारी हुए आदेश के अनुसार प्रधानाचार्य आरिफ महमूद को निलंबन के दौरान प्राविधिक शिक्षा निदेशालय, कानपुर से सम्बद्ध रहने के निर्देश दिए गए हैं. तो वहीं दूसरी तरफ प्राविधिक शिक्षा परिषद की ओर से पहली बार मूल्यांकन केंद्र पर निगरानी के लिए लगाये गए पर्यवेक्षक के ऊपर कब कार्रवाई होगी? बता दें कि राजकीय पॉलिटेक्निक, बिजनौर में धरमवीर डिग्री कॉलेज, बिशनपुरा, नूरपुर, बिजनौर के शिक्षक मोहित कुमार मूल्यांकन का कार्य कर रहे थे. उन्होंने मूल्यांकन के दौरान फॉर्मेसी के एक छात्र की उत्तर पुस्तिका (polytechnic exam copy) पर लिखे फोन नंबर पर वीडियोकाल के माध्यम से कापी दिखाकर नंबर बढ़ाने के लिए पैसे मांगे थे.
मामले का पूरा वीडियो वायरल होने के बाद प्रमुख सचिव एम देवराज के निर्देश पर निदेशक प्राविधिक शिक्षा के राम ने बिजनौर के प्रिंसिपल आरिफ महमूद को एफआईआर दर्ज कराने के निर्देश दिए. इसके बाद अगले ही दिन परीक्षक मोहित कुमार की गिरफ्तारी हो गई. इसके बाद बुधवार को संतोषजनक जवाब न मिलने के चलते राजकीय पॉलिटेक्निक, बिजनौर के प्रधानाचार्य आरिफ महमूद को निलंबित (Principal suspend after examiner asked money) कर दिया गया. प्रधानाचार्य के निलंबन के आदेश की तामील कराने के लिए निदेशक प्राविधिक शिक्षा के राम को पत्र भी भेजा गया है.
2504 छात्र स्क्रूटनी और पुनर्मूल्यांकन की आवेदन प्रक्रिया से होंगे बाहर:वहीं पॉलिटेक्निक सम सेमेस्टर और वार्षिक परीक्षा परिणाम के बाद उत्तरपुस्तिकाओं में मोबाइल नंबर लिखने के चलते शून्य पाने वाले 2504 छात्र अब स्क्रूटनी और पुनर्मूल्यांकन में आवेदन नहीं कर सकेंगे. ऐसे छात्रों को ऑनलाइन आवेदन प्रक्रिया से बाहर रखा जाएगा. आवेदन पोर्टल से ऐसे छात्रों को बाहर का रास्ता दिखाने की तैयारी है. स्क्रूटनी और पुनर्मूल्यांकन के लिए सोमवार से पहले फॉर्म आ जाएंगे.
लेकिन, उत्तरपुस्तिकाओं में नंबर लिखने के चलते 2504 छात्रों को पुनर्मूल्यांकन और स्क्रूटनी में आवेदन करने से रोकने की तैयारी है. प्राविधिक शिक्षा परिषद के अधिकारियों ने बताया कि इसके लिए पोर्टल पर अलग से व्यवस्था की जा रही है ताकि ये छात्र शून्य के अतिरिक्त अन्य विषयों में स्क्रूटनी और पुनर्मूल्यांकन न भर सके. अधिकारियों ने बताया कि इसके लिए एजेंसी के अधिकारियों को निर्देश भी दे दिए गए हैं.
ये भी पढ़ें- विश्वकर्मा जयंती होगी यादगार, सीएम योगी के तोहफे से गदगद होंगे बेरोजगार