उत्तर प्रदेश

uttar pradesh

ETV Bharat / state

प्रधानाचार्य ने छात्रा के मोबाइल पर भेजा अश्लील मैसेज, मुकदमा दर्ज - lucknow news in hindi

राजधानी लखनऊ के महिलाबाद स्थित एक इंटर कॉलेज के प्रधानचार्य पर छात्रा के मोबाइल पर अश्लील मैसेज भेजने का आरोप लगा है. छात्रा की शिकायत पर पुलिस ने आरोपी प्रधानचार्य के खिलाफ मुकदमा दर्ज कर लिया है.

कॉन्सेप्ट इमेज.
कॉन्सेप्ट इमेज.

By

Published : Feb 17, 2021, 7:29 PM IST

लखनऊ:महिलाबाद स्थित एक इंटर कॉलेज के प्रधानचार्य पर छात्रा के मोबाइल पर अश्लील मैसेज भेजने का आरोप लगा है. छात्रा की शिकायत पर पुलिस ने आरोपी प्रधानचार्य के खिलाफ मुकदमा दर्ज कर लिया है.

दरअसल, कॉलेज के प्रधानाचार्य रवींद्र कुमार त्रिपाठी छात्रा को फोन कर उसका हाल-चाल लेते थे और कभी-कभी रास्ते से अपनी गाड़ी पर बैठाकर कॉलेज तक ले आते थे. इसी बीच एक दिन प्रधानचार्य ने छात्रा के मोबाइल पर अश्लील मैसेज भेज दिये. छात्रा ने इस बात की जानकारी अपने परिजनों और साथी छात्रा को दी. जब इस बात की जानकारी प्रधानाचार्य को हुई तो उन्होंने छात्रा की दोस्त के खिलाफ थाना दिवस में फोन पर रंगदारी मांगने सहित कई आरोप लगाकर शिकायती पत्र दिया.

प्रधानाचार्य रवींद्र कुमार त्रिपाठी की शिकायत पर पुलिस ने तत्काल दिए हुए नंबरों को ट्रेस करके छात्रा की दोस्त को पूछताछ के लिए थाने बुलाया. थाने में छात्रा की दोस्त ने प्रधानाचार्य की हरकत की जानकारी पुलिस को दी. वहीं जानकारी होने पर पीड़ित छात्रा भी अपने परिजनों के साथ थाने पहुंच गई. यहां छात्रा से पूछताछ के बाद पुलिस के सामने प्रधानाचार्य की पोल खुल गई. क्षेत्राधिकारी मलिहाबाद योगेंद्र सिंह ने बताया कि मामले को गंभीरता को देखते हुए आरोपी प्रधानाचार्य पर मुकदमा पंजीकृत कर लिया गया है. मामले की जांच की जा रही है.

ABOUT THE AUTHOR

...view details