लखनऊ: विगत दो वर्ष में कोरोना ने उत्तर प्रदेश में पर्यटन उद्योग की कमर तोड़ दी है. कोरोना को लेकर पर्यटन स्थलों पर पाबंदियों के चलते सैलानियों की आमद न के बराबर थी. स्वाभाविक है कि इस आपदा का सबसे ज्यादा असर इसी उद्योग पर हुआ. इस दौरान उत्तर प्रदेश और केंद्र की सरकारों द्वारा धार्मिक पर्यटन को बढ़ावा देने के लिए अयोध्या और काशी सहित विभिन्न स्थानों पर विकास कार्य किए जा रहे हैं. इन्हीं सब विषयों को लेकर ETV BHARAT से वरिष्ठ आईएएस अधिकारी और पर्यटन व संस्कृति विभाग के प्रमुख सचिव मुकेश मेश्राम ने बातचीत की. पेश हैं प्रमुख अंश...
पिछले दो वर्ष में कोरोना के कारण पर्यटन उद्योग को हुए नुकसान के विषय में मुकेश मेश्राम कहते हैं कि इस दौरान पर्यटकों का आवागमन अवरुद्ध रहा. विमानन सेवाओं के बाधित रहने के कारण अंतरराष्ट्रीय पर्यटक नहीं आ सके. होटल उद्योग भी काफी प्रभावित रहा. प्रदेश में बुद्धिस्ट सर्किट में कई ऐसे स्थान हैं, जहां विदेशी पर्यटक बड़ी संख्या में आते हैं. कोरोना वेव कम होने पर थोड़े-बहुत पर्यटक जरूर आए, लेकिन उनकी संख्या काफी कम थी. अब जो पर्यटक आ रहे हैं, उन्होंने ओपन जगहों पर जाना शुरू किया है. इनमें खासतौर पर वन क्षेत्रों और पक्षी विहार आदि में. कुल मिलाकर पर्यटन काफी प्रभावित रहा है. विगत वर्षों के मुकाबले एक चौथाई ही पर्यटक आए हैं.
मुकेश मेश्राम कहते हैं कि इस पूरे समय को हमने बहुत ही खूबसूरती के साथ अपनी प्लानिंग करने में, पर्यटक स्थलों को विकसित करने के साथ उत्तर प्रदेश की मार्केटिंग और ब्रांडिंग करने में हम लोगों ने विशेष रुचि लेते हुए एक होमवर्क किया है. वर्तमान सरकार का पर्यटन को लेकर विशेष जोर है. पर्यटन के माध्यम से हम आजीविका के साधन तो सृजित करते ही हैं, साथ ही राजस्व में भी वृद्धि होती है. पर्यटकों से हमें टैक्स और जीएसटी मिलता है. पिछले समय में हमने काफी काम किया. हमने प्रदेश के 12 परिपथ या सर्किटों से जुड़े पर्यटन स्थलों में 'गैप एनालिसिस' किया कि वर्तमान समय में वहां किन सुविधाओं की कमी है. उन सुविधाओं पर हमने अच्छी धनराशि खर्च की है. सरकार ने पर्यटन के बजट में तीन गुना वृद्धि की है. पर्यटन संवर्धन योजना के तहत हर विधायक को अवसर प्रदान किया गया है कि वह अपने क्षेत्र में कोई भी धार्मिक या आध्यात्मिक स्थल चिह्नित कर लें.