उत्तर प्रदेश

uttar pradesh

ETV Bharat / state

डिप्टी सीएम के निर्देश के बाद प्रमुख सचिव ने की कार्रवाई, दो डॉक्टर बर्खास्त, जानिए वजह - डाॅक्टरों को बर्खास्त करने का आदेश जारी

यूपी सरकार स्वास्थ्य व्यवस्था को लेकर काफी गंभीर है. जिसके चलते लापरवाही करने वाले चिकित्सकों व कर्मचारियों पर लगातार कार्रवाई के निर्देश दिये जा रहे हैं. सोमवार को काफी समय से गैर हाजिर चल रहे डाॅक्टरों को बर्खास्त करने का आदेश जारी किया गया है.

Etv Bharat
Etv Bharat

By

Published : May 1, 2023, 9:16 PM IST

लखनऊ :लापरवाही बरतने को लेकर प्रदेश के कई जिलों के जिला अस्पतालों से चिकित्सकों को बर्खास्त किया गया है. सोमवार को कार्रवाई के तहत स्वास्थ्य विभाग में लापरवाह डॉक्टरों पर शिकंजा कसा जा रहा है. इसी के तहत डिप्टी सीएम ब्रजेश पाठक ने सोमवार को लंबे समय से गैरहाजिर दो डॉक्टरों पर कार्रवाई की संस्तुति की है. चिकित्सा एवं स्वास्थ्य विभाग के प्रमुख सचिव ने गैरहाजिर डॉक्टरों को बर्खास्तगी का आदेश जारी कर दिया है.

डिप्टी सीएम की ओर से जारी प्रेस विज्ञप्ति में बताया गया कि 'शामली स्थित ऊंचा गांव पीएचसी के डॉक्टर किरनपाल सिंह लगातार ड्यूटी से गैरहाजिर चल रहे हैं. छुट्टी की सूचना किसी भी अधिकारी को नहीं दी है. अनैतिक कार्यों की वजह से विभाग की छवि धूमिल हो रही है. जिसका डिप्टी सीएम ने संज्ञान लिया है. शासकीय ड्यूटी से लगातार अनुपस्थित होने के कारण एक डॉक्टर को बर्खास्त करने की संस्तुति डिप्टी सीएम ने की है. इस संबंध में प्रमुख सचिव चिकित्सा एवं स्वास्थ्य ने बर्खास्तगी का आदेश जारी कर दिया है. वहीं दूसरी ओर कुशीनगर के बहादुरपुर पीएचसी के डॉ. प्रवीर कुमार सिंह भी लगातार गैरहाजिर चल रहे हैं. डिप्टी सीएम के आदेश के बाद डॉ. प्रवीर कुमार को बर्खास्त कर दिया गया है.'


डिप्टी सीएम ब्रजेश पाठक ने कहा कि 'गैरहाजिर व लापरवाह डॉक्टरों को चिन्हित किया जा रहा है. ऐसे डॉक्टरों को किसी भी दशा में बख्शा नहीं जाएगा. कठोर कार्रवाई होगी. स्वास्थ्य विभाग की छवि धूमिल करने वालों पर कठोर कार्रवाई होगी. उन्होंने कहा कि डॉक्टर तय समय पर ओपीडी में बैठें. वार्ड में भर्ती मरीजों को देखें. इमरजेंसी में आने वाले मरीजों को बेहतर इलाज मुहैया कराएं. इसमें किसी भी तरह की लापरवाही बर्दाश्त नहीं की जाएगी.'

यह भी पढ़ें : कांग्रेस नेता नकुल दुबे बोले, चुनाव हारने के डर से भाजपा भ्रम फैलाने की कोशिश कर रही

ABOUT THE AUTHOR

...view details