लखनऊ:सिर्फ वेतन के लिए नौकरी कर रहे और ड्यूटी से गायब रहना बस्ती मंडल के 36 डॉक्टरों पर भारी पड़ गया. प्रमुख सचिव चिकित्सा एवं स्वास्थ्य देवेश चतुर्वेदी ने प्रांतीय सेवा संवर्ग के 36 डॉक्टरों को बर्खास्त करने के निर्देश दे दिए. ठीक तरह से काम न करने वाली 70 आशा बहुओं को भी सेवा से अभी तक न हटाने पर सीएमओ से जवाब किया है.
प्रमुख सचिव किप्रगति मंडलीय समीक्षा-
प्रमुख सचिव देवेश चतुर्वेदी ने संचारी रोग नियंत्रण माह की प्रगति मंडलीय समीक्षा की. जैसे ही समीक्षा शुरू हुई उन्होंने बस्ती और सिद्धार्थ नगर के सीएमओ से अस्पतालों में चिकित्सकों की प्रेजेंटेशन के बारे में पूछा. सीएमओ ने जवाब दिया कि बस्ती में 15 और सिद्धार्थ नगर में 21 डॉक्टर ऐसे हैं जो काफी समय से ड्यूटी पर नहीं आ रहे हैं. फिर क्या था प्रमुख सचिव चिकित्सा एवं स्वास्थ्य ने तत्काल नोटिस जारी कर ऐसे डॉक्टरों पर बर्खास्तगी की कार्रवाई के निर्देश जारी कर दिए.