लखनऊ: राजधानी लखनऊ में लगातार कोरोना संक्रमितों की संख्या में बढ़ोतरी हो रही है. वहीं संक्रमण की चपेट में आने से मरने वालों का भी आंकड़ा कम नहीं है. राजधानी में लगातार बढ़ रही मरीजों की संख्या ने स्वास्थ्य विभाग की चिंता बढ़ा दी है. शुक्रवार को प्रमुख सचिव गृह अवनीश अवस्थी ने मुख्य चिकित्सा अधिकारी कार्यालय का औचक निरीक्षण किया.
प्रमुख सचिव गृह ने किया सीएमओ कार्यालय का औचक निरीक्षण. निरीक्षण के दौरान उनके साथ लखनऊ के डीएम अभिषेक प्रकाश और मुख्य चिकित्सा अधिकारी डॉ. नरेंद्र अग्रवाल मौजूद रहे. प्रमुख सचिव गृह ने स्वास्थ्य विभाग में बनाए गए कंट्रोल रूम का जायजा लिया. जानकारी के अनुसार वह कोरोना को लेकर स्वास्थ्य विभाग की व्यवस्थाओं का निरीक्षण करने गए थे.
सरकार के तमाम प्रयास के बावजूद उत्तर प्रदेश में कोरोना संक्रमितों की संख्या लगातार बढ़ती जा रही है. शुक्रवार को केजीएमयू से आई रिपोर्ट में कोरोना के 136 नए मामलों की पुष्टि की गई है. इसी के साथ प्रदेश में अब कोरोना संक्रमितों का आंकड़ा करीब 43 हजार पर पहुंच गया है. केजीएमयू की ओर से करीब 5 हजार सैंपल की जांच की गई, जिनसें से 136 नए संक्रमितों की पुष्टि की गई है. सभी मरीज प्रदेश के अलग-अलग जिलों के हैं. वहीं अकेले राजधानी में करीब 52 संक्रमितों की पुष्टि की गई है.
प्रदेश में अब एक्टिव मरीजों की संख्या करीब 15,856 है. वहीं अब तक इलाज के बाद लगभग 26 हजार संक्रमितों को अस्पताल से डिस्चार्ज किया जा चुका है. संक्रमण की चपेट में आने से प्रदेश में अब तक 1046 लोगों की मौत हो चुकी है. वहीं लखनऊ, संभल, हरदोई, कन्नौज, सीतापुर, ललितपुर, श्रावस्ती, सुल्तानपुर, बहराइच, गोरखपुर, वाराणसी, बलरामपुर, शाहजहांपुर, बाराबंकी में कंटेनमेंट जोन सुनिश्चित किए गए हैं.