उत्तर प्रदेश

uttar pradesh

ETV Bharat / state

प्रमुख सचिव गृह अवनीश अवस्थी ने किया लखनऊ का दौरा - जनता कर्फ्यू

यूपी के लखनऊ में प्रमुख सचिव गृह अवनीश अवस्थी ने राजधानी के कई हिस्सों का औचक निरीक्षण किया. इस दौरान उन्होंने कहा कि 'जनता कर्फ्यू' जनता के हित के लिए लगाया है.

जनता कर्फ्यू का असर.
प्रमुख सचिव गृह अवनीश अवस्थी

By

Published : Mar 22, 2020, 2:43 PM IST

लखनऊ: राजधानी में प्रमुख सचिव गृह अवनीश अवस्थी ने 'जनता कर्फ्यू' के दौरान लखनऊ के कई क्षेत्रों का जायजा लिया. इस दौरान उनके साथ पुलिस कमिश्नर सुजीत पांडेय और पुलिस महकमे के अन्य आला अधिकारी मौजूद रहे. औचक निरीक्षण करते हुए प्रमुख सचिव ने बताया कि 'जनता कर्फ्यू' जनता के हित के लिए लगाया गया है.

औचक निरीक्षण करते प्रमुख सचिव गृह अवनीश अवस्थी.

प्रमुख सचिव गृह अवनीश अवस्थी ने कहा कि प्रशासन का यही प्रयास है कि जल्द से जल्द कोरोनावायरस की समस्याओं को खत्म किया जा सके, जो एक बड़ी महामारी का रूप ले चुकी है. प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने पूरे देश से 'जनता कर्फ्यू' लगाने के लिए आह्वान किया, जिसका जनता पूरी तरह से पालन कर रही है.

ये भी पढ़ें-भारत में कोरोना : दो और मौतों के साथ छह हुई मृतकों की संख्या, 341 हुए रोगी

ABOUT THE AUTHOR

...view details