लखनऊ: ऊर्जा विभाग के प्रमुख सचिव ने मध्यांचल मुख्यालय पर विद्युत आपूर्ति व्यवस्था की समीक्षा की. उन्होंने कहा कि बिजली व्यवस्था को बेहतर करने के लिए जरूरी है कि अधिकारी अच्छा कार्य करें. मुख्यमंत्री और ऊर्जा मंत्री ने बिजली की समीक्षा बैठकों में यह स्पष्ट कर दिया है. विभिन्न स्तरों पर एमओयू हुआ है. उसी के आधार पर लक्ष्यों को हासिल करना होगा. प्रमुख सचिव ने आगे कहा कि रीडिंग मीटर में स्टोर मिलने पर सुपरवाइजर और मीटर रीडर पर कार्रवाई होगी.
एमओयू में बिजली राजस्व वसूली, लाइन हानियां कम करना, नेवर पेड उपभोक्ता को ढूंढकर बिल की धनराशि वसूलना और सही रीडिंग आधारित बिल शत-प्रतिशत उपभोक्ता को पहुंचाना शामिल है. प्रमुख सचिव ने कहा कि अगर रीडिंग स्टोर मिलती है तो इसके लिए सुपरवाइजर और मीटर रीडर जिम्मेदार होंगे. उन पर 24 घंटे के अंदर एफआईआर दर्ज कराई जाएगी.
यह भी पढ़ें: अंजुमन इंतजामियां के वकील ने कहा- तालाब में मिला 'शिवलिंग' टूटे फव्वारे का हिस्सा है