छतरपुर (म.प्र):मिशन एग्जामिनेशन के तहत ईटीवी भारत आने वाले समय में परीक्षाएं देने वाले बच्चों को एक स्वच्छ वातावरण देने की कोशिश कर रहा है. इसी कार्यक्रम के तहत जब ईटीवी भारत की टीम शासकीय उच्च माध्यमिक विद्यालय कर्री के प्रिंसिपल आरके पांडे से मिली तो उन्होंने ईटीवी भारत के माध्यम से बच्चों को कुछ टिप्स दिए.
प्रिंसिपल आरके पांडे ने कहा कि, जब हम परीक्षा की तैयारी अपने बचपन में करते थे तो परीक्षा जैसे ही नजदीक आती थी तो दिल की धड़कनें बढ़ जाए करती थीं, लेकिन हम घबराते कभी नहीं थे, आत्मविश्वास बनाए रखते थे और लगता था कि, हम अच्छे से अच्छा करके दिखाएंगे. जरा भी विचलित हुए बिना और एकाग्र चित्त होकर पढ़ाई पर ध्यान लगाते थे और मान कर चलते थे मेहनत करना हमारा काम है और फल देना ईश्वर का काम है.
असफलता से ना हों निराश