लखनऊ : पश्चिम मध्य रेलवे के प्रमुख मुख्य संरक्षा अधिकारी और पश्चिम मध्य रेलवे के अन्य उच्चाधिकारियों ने उत्तर रेलवे लखनऊ मंडल के अन्य अधिकारियों के साथ अंतर्रेलवे संरक्षा ऑडिट (Inter Railway Safety Audit) कार्यक्रम के तहत लखनऊ-कानपुर रेलखंड का निरीक्षण किया. इस रेलखंड पर संरक्षा से जुड़ी सभी कार्यप्रणाली और अन्य संरक्षा संबंधी व्यवस्थाओं का विधिवत जायजा लिया.
प्रमुख मुख्य संरक्षा अधिकारी ने लखनऊ-कानपुर रेलखंड का किया निरीक्षण, दिए जरूरी निर्देश
पश्चिम मध्य रेलवे के प्रमुख मुख्य संरक्षा अधिकारी और पश्चिम मध्य रेलवे के अन्य उच्चाधिकारियों ने उत्तर रेलवे लखनऊ मंडल के अन्य अधिकारियों के साथ अंतर्रेलवे संरक्षा ऑडिट (Inter Railway Safety Audit) कार्यक्रम के तहत लखनऊ-कानपुर रेलखंड का निरीक्षण किया.
निर्धारित कार्यक्रम के तहत चारबाग रेलवे स्टेशन पर मंडल रेल प्रबंधक सुरेश कुमार सपरा ने प्रमुख मुख्य संरक्षा अधिकारी और उनके साथ आए अन्य उच्चाधिकारियों का स्वागत किया. इसके बाद निरीक्षण की शुरुआत चारबाग़ रेलवे स्टेशन से की गई. इस संयुक्त टीम ने स्टेशन पर पैनल रूप में पहुंचकर वहां की कार्यपद्धति को परखा. इस दौरान दुर्घटना राहत यान, दुर्घटना चिकित्सा राहत यान का विधिवत निरीक्षण किया. साथ ही लोको पायलेट और ट्रेन मैनेजर रनिंग रूम में पहुंचकर वहां की व्यवस्थाओं और स्टाफ को प्रदान की जाने वाली सुविधाओं के साथ ही खानपान की व्यवस्था को परखा. इस सम्बन्ध में प्रमुख मुख्य संरक्षा अधिकारी ने अपने आवश्यक सुझाव एवं निर्देश दिए. निरीक्षण के अगले चरण में प्रमुख मुख्य संरक्षा अधिकारी ने लखनऊ-कानपुर रेलखंड यान की पिछली खिड़की (विंडो ट्रेलिंग) से निरीक्षण करते हुए संरक्षा संबंधी व्यवस्थाओं का सूक्ष्मता से जायजा लिया. उक्त रेलखंड के मध्य आने वाले स्टेशनों, खंडों और पुलों पर सुरक्षा व्यवस्थाओं के निरीक्षण के साथ-साथ रेल संरक्षा से जुड़े उपकरणों का भी गहन निरीक्षण किया. उन्होंने मानकनगर रेलवे स्टेशन, यार्ड, लेवल क्राॅसिंग संख्या 5/C को परखा और अमौसी-पिपरसंड के मध्य स्थित नॉन इंटरलॉक्ड लेवल क्राॅसिंग संख्या 9/C का निरीक्षण करते हुए ड्यूटी पर कार्यरत गेटमैन आनंद सिंह को उनकी उत्तम कार्यप्रणाली के लिए पुरस्कृत कर उत्साहवर्धन किया. निरीक्षण के दौरान अपर मंडल रेल प्रबंधक अश्विनी श्रीवास्तव सहित सहित सभी अधिकारी मौजूद रहे.
ऑपरेशन जीवन रेखा और आमानत शुरू :उत्तर रेलवे सुरक्षा बल की तरफ से ऑपरेशन जीवन रेखा और ऑपरेशन आमानत शुरू किया गया है. बुधवार को ट्रेन नंबर 22356 में यात्री का सामान छूटने पर हेल्पलाइन की सूचना पर ट्रेन से उतार लिया गया. ट्रेन संख्या 12391 श्रमजीवी एक्सप्रेस में चढ़ने के दौरान एक व्यक्ति नीचे गिर गया और घायल को रेल सुरक्षा बल ने जिला अस्पताल पहुंचाया. घायल व्यक्ति इन्द्रपाल यादव ने मदद मिलने पर रेल सुरक्षा बल के कर्मचारियों को धन्यवाद दिया.
यह भी पढ़ें : तीन पन्ने का सुसाइड नोट लिखकर छात्र ने की आत्महत्या, ट्रेनर समेत अन्य को ठहराया जिम्मेदार