लखनऊ : प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के सामने अपना रिपोर्ट कार्ड पेश करने के लिए यूपी में भाजपा के 64 सांसद तैयारी कर रहे हैं. सभी अपने कार्यकाल की उपलब्धियों को लेकर डेटा संकलन करवा रहे हैं. ताकि प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के सामने प्रस्तुतिकरण करेंगे. सबसे पहले रक्षामंत्री राजनाथ सिंह अपनी नौ साल की उपलब्धियों को लेकर एक सीडी लांच करवा रहे हैं. उनके छोटे पुत्र नीरज सिंह का यह आयोजन शनिवार की शाम को लखनऊ में होगा. जहां भाजपा के प्रदेश अध्यक्ष भूपेंद्र सिंह चौधरी मुख्य अतिथि होंगे.
प्रधानमंत्री को जवाब देने के लिए रिपोर्ट कार्ड तैयार कर रहे यूपी के सांसद, राजनाथ सिंह देंगे सीडी - लोकसभा चुनाव 2024
लोकसभा चुनाव 2024 की तैयारियों को लेकर उत्तर प्रदेश में भारतीय जनता पार्टी के सभी सांसदों को प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के सवालों का जवाब देना होगा. 31 जुलाई से सांसदों के साथ प्रधानमंत्री का संवाद शुरू होने जा रहा है. जिसमें उत्तर प्रदेश के लिए 31 जुलाई और 2 अगस्त की तारीख फाइनल की गई है.
Etv Bharat
PM मोदी और रक्षा मंत्री/सांसद लखनऊ राजनाथ सिंह द्वारा नौ वर्षों में कराए गए कार्यों पर आधारित सीडी का विमोचन किया जाएगा. इस दौरान लघु फिल्म का प्रसारण होगा. पद्मश्री विभूतियों का सम्मान कार्यक्रम 29 जुलाई को CMS ऑडिटोरियम (LDA) में आयोजित होगा. कार्यक्रम में उप मुख्यमंत्री ब्रजेश पाठक, भाजपा प्रदेश अध्यक्ष भूपेन्द्र चौधरी आदि गणमान्य नेता उपस्थित रहेंगे. कार्यक्रम के आयोजक भाजपा नेता नीरज सिंह हैं.