लखनऊः राजधानी में बन रहे पीएम आवासों की चाभी अभी आवंटियों को नहीं दी जा सकेगी. करीब चार साल गुजरने के बाद भी शारदा नगर विस्तार में पीएम आवास अब तक नहीं पूरे किये जा सके हैं. इसलिए लखनऊ आ रहे प्रधानमंत्री मोदी आवास विकास परिषद के आवासों की चाभी लाभार्थियों को देंगे. पीएम आवास अधूरा होने की वजह से इसकी चाभी आवंटियों को नहीं दे सकेंगे. एलडीए के आवासों में कब्जे का इंतजार अभी नवंबर तकर खिंच सकता है. प्राधिकरण के उपाध्यक्ष का इस बारे में कहना है कि नवंबर तक हर हाल में पीएम आवासों पर कब्जा दे देंगे. काम में तेजी लाया जा रहा है.
प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी 26 सितंबर को लखनऊ आ रहे हैं. इस दौरान वह प्रदेश के पीएम आवासों के लाभार्थियों से बातचीत करेंगे. उनकी यह बातचीत एलडीए के आवंटियों से भी होनी थी. लेकिन कब्जा देने पाने के लिए तैयार होने की वजह से एलडीए के आवासों के आवंटियों से प्रधानमंत्री बात नहीं करेंगे. जबकि पहले यह तय हुआ था कि शारदा नगर विस्तार के आवंटियों से पीएम बात करेंगे.