उत्तर प्रदेश

uttar pradesh

ETV Bharat / state

प्रधानमंत्री मोदी के आगमन तक LDA नहीं पूरा कर पाएगा पीएम आवास, लाभार्थियों को पीएम नहीं दे पाएंगे चाभी

प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के आगमन तक लखनऊ विकास प्राधिकरण के पीएम आवासों की चाभी आवंटियों को नहीं दी जा सकेगी. करीब चार साल बीतने के बावजूद शारदा नगर विस्तार में पीएम आवास अब तक नहीं पूरे किए जा सके हैं.

पीएम के आगमन तक LDA नहीं पूरा कर पाएगा पीएम आवास
पीएम के आगमन तक LDA नहीं पूरा कर पाएगा पीएम आवास

By

Published : Sep 10, 2021, 7:55 PM IST

लखनऊः राजधानी में बन रहे पीएम आवासों की चाभी अभी आवंटियों को नहीं दी जा सकेगी. करीब चार साल गुजरने के बाद भी शारदा नगर विस्तार में पीएम आवास अब तक नहीं पूरे किये जा सके हैं. इसलिए लखनऊ आ रहे प्रधानमंत्री मोदी आवास विकास परिषद के आवासों की चाभी लाभार्थियों को देंगे. पीएम आवास अधूरा होने की वजह से इसकी चाभी आवंटियों को नहीं दे सकेंगे. एलडीए के आवासों में कब्जे का इंतजार अभी नवंबर तकर खिंच सकता है. प्राधिकरण के उपाध्यक्ष का इस बारे में कहना है कि नवंबर तक हर हाल में पीएम आवासों पर कब्जा दे देंगे. काम में तेजी लाया जा रहा है.

प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी 26 सितंबर को लखनऊ आ रहे हैं. इस दौरान वह प्रदेश के पीएम आवासों के लाभार्थियों से बातचीत करेंगे. उनकी यह बातचीत एलडीए के आवंटियों से भी होनी थी. लेकिन कब्जा देने पाने के लिए तैयार होने की वजह से एलडीए के आवासों के आवंटियों से प्रधानमंत्री बात नहीं करेंगे. जबकि पहले यह तय हुआ था कि शारदा नगर विस्तार के आवंटियों से पीएम बात करेंगे.

लाभार्थियों को पीएम नहीं दे पाएंगे चाभी

शारदा नगर विस्तार में 2,256 आवास बनाए जा रहे हैं. केंद्रीय आवास एवं शहरी विकास विभाग के सर्वे में इन आवासों को पुरस्कृत भी किया जा चुका है. लेकिन बनने की रफ्तार बहुत धीमी है. इसकी वजह से इनका निर्माण करीब तीन साल बीतने के बावजूद पूरा नहीं किया जा सका है. इसी तरह के 2,256 आवासों का निर्माण बसंतकुंज में भी किया जा रहा है. वहां भी अब तक प्राधिकरण कब्जा देने की स्थिति में नहीं है.

इसे भी पढ़ें- पीएम आवास योजना के बिचौलिए की अब खैर नहीं, सीएम योगी की टीम कर रही तलाश

एलडीए वीसी अक्षय त्रिपाठी का दावा है कि वह नवंबर तक इन आवासों पर कब्जा दे देंगे. आवंटन पत्र जारी करने की प्रक्रिया का आगाज होने वाला है. आवंटन पत्र जारी होंगे और अगले दो से तीन महीने में हम कब्जा दे देंगे.

ABOUT THE AUTHOR

...view details