लखनऊ : उत्तर प्रदेश में कक्षा 6 से 8 तक के स्कूल 10 फरवरी से खुलेंगे, वहीं प्रदेश के प्राइमरी स्कूल 1 मार्च से खोले जाएंगे. राज्य में कोरोना वायरस के मद्देनजर स्कूलों को बंद करने का आदेश दिया गया था. लेकिन अब सरकार बंद प्राइमरी स्कूलों को दोबारा खोलने जा रही है.
यूपी में कक्षा 1 से 5 और 6 से 8 तक के खुलेंगे स्कूल, जानिए तारीख - बेसिक शिक्षा विभाग
उत्तर प्रदेश में 1 मार्च से प्राइमरी स्कूल खोले जाएंगे जबकि कक्षा 6 से 8 तक के स्कूलों को 10 फरवरी से खोलने की तैयारी चल रही है. मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ ने स्थितियों की समीक्षा करने के बाद विद्यालय खोले जाने के निर्देश दिए हैं.
बेसिक शिक्षा विभाग ने शुरू की तैयारी
मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ ने स्थितियों का आकलन करते हुए विद्यालय खोले जाने के निर्देश दिए हैं. पिछले दिनों उच्चाधिकारियों के साथ बैठक में मुख्यमंत्री ने कक्षा नौ तक के स्कूल खोलने के निर्देश दिए थे. उन्होंने यह भी कहा था कि कोरोना प्रोटोकॉल का पालन करते हुए बच्चों को बुलाया जाए. बच्चों को बुलाने से पहले सारी तैयारियां कर ली जाएं. स्थितियों का आकलन कर लिया जाए, तभी बच्चों को स्कूल में बुलाया जाए. मुख्यमंत्री की मंशा के अनुरूप बेसिक शिक्षा विभाग प्राइमरी स्कूल भी खोलने की तैयारी कर रहा है. प्राथमिक विद्यालयों में एक मार्च से पढ़ाई शुरू कराए जाने की तैयारी चल रही है. मार्च से प्रदेश के सभी प्राथमिक विद्यालय पूरी तरह से खोल दिए जाएंगे. स्कूल के दौरान विशेष सावधानी बरते जाने की बात कही गई है. बेसिक शिक्षा विभाग ने इस बारे में प्रस्ताव मुख्यमंत्री के पास भेज दिया है.