उत्तर प्रदेश

uttar pradesh

ETV Bharat / state

एक मार्च से खुल रहे स्कूल, नौनिहालों का किया जाएगा स्वागत - बीएसए दिनेश कुमार

मुख्‍यमंत्री योगी आदित्‍यनाथ के निर्देश पर प्रदेश भर के परिषदीय विद्यालय पूर्व की तरह एक मार्च से बच्‍चों के लिए खुलने जा रहे है. इस मौके को यादगार बनाने के लिए अब विभाग के स्तर पर प्रयास शुरू कर दिए गए हैं.

primary school will be open from 1st march
एक मार्च से खुल रहे स्कूल.

By

Published : Feb 21, 2021, 4:42 PM IST

लखनऊ :कोरोना संक्रमण की वजह से एक साल तक ऑनलाइन पढ़ाई करने वाले बच्‍चे जब स्‍कूल पहुंचेंगे तो उनको बहुत कुछ बदला हुआ दिखाई देगा. स्‍कूल की कक्षाओं व गेट को रंगीन गुब्‍बारों, फूलों व रंग बिरंगी झालरों से बच्‍चों के स्‍वागत के लिए सजाया जाएगा. टीका लगाकर बच्‍चों का स्‍कूल में स्‍वागत किया जाएगा.

बीएसए दिनेश कुमार के मुताबिक, शिक्षकों को निर्देश दिए गए है कि वह स्‍कूलों को बच्‍चों के लिए सजाए, ताकि कई महीनों बाद विद्यालय आने वाले छोटेबच्‍चों को संकोच न हो, बल्कि स्‍कूल देख कर उनका मन प्रफुल्लित हो जाए.

दिए गए ये निर्देश:

  • स्‍कूलों में बच्‍चों के पीने के पानी के लिए रनिंग वाटर की व्‍यवस्‍था की जाएगी.
  • लड़कियों के लिए शौचालय की अलग व्‍यवस्‍था की जाएगी.
  • स्‍कूल व कक्षाओं की दीवारों को आकर्षक पेंटिंग, स्‍लोगन आदि से सजाया जाएगा.
  • स्‍कूलों को स्‍मार्ट क्‍लास व लाइब्रेरी से लैस किया गया है.
  • अकेले लखनऊ के 1642 स्‍कूलों से करीब 100 स्‍कूल में स्‍मार्ट क्‍लासेज बनाए गए हैं.

ABOUT THE AUTHOR

...view details