लखनऊ:प्रदेश के माध्यमिक विद्यालयों में भी 25 और 26 अक्टूबर को अयोध्या दीपोत्सव मनाया जाएगा. विद्यालयों में दीपावली पर्व की तरह दीये जलाए जाएंगे. प्रकाश और सुंदरता के लिए विद्यालयों को पुरस्कृत भी किया जाएगा.
देश सरकार ने अयोध्या दीपोत्सव के मौके पर सभी माध्यमिक स्कूलों में दीपोत्सव मनाए जाने के निर्देश दिए हैं. शिक्षा निदेशक की ओर से इस सिलसिले में एक पत्र सभी मंडलीय संयुक्त शिक्षा निदेशक और जिला विद्यालय निरीक्षकों को भेजा गया है. इस पत्र में बताया गया है कि 25 और 26 अक्टूबर को अयोध्या के सभी माध्यमिक और प्राथमिक विद्यालयों में दीपोत्सव मनाया जा रहा है. इसी तर्ज पर प्रदेश के सभी माध्यमिक स्कूलों में भी दीपोत्सव मनाया जाएगा.
25 और 26 अक्टूबर को अयोध्या दीपोत्सव मनाया जाएगा. अयोध्या दीपोत्सव का यह आयोजन केंद्र और प्रदेश सरकार के स्वच्छता अभियान के तहत किया जा रहा है. इसका मकसद विद्यालयों में साफ सफाई सुनिश्चित करने के साथ उनको सजाना भी है. दीपोत्सव का आयोजन करने वाले विद्यालय संबंधित फोटो ई-मेल के जरिए शासन को भेजेंगे. सर्वश्रेष्ठ आयोजन करने वाले 51 विद्यालयों को पुरस्कृत भी किया जाएगा.
इसे भी पढ़ें- वाराणसी: स्वदेशी दीयों से मनाई जाएगी इको फ्रेंडली दिवाली, विदेशी सामानों का होगा बहिष्कार
शिक्षा विभाग का यह आदेश उत्तर प्रदेश के संस्कृति विभाग के शासनादेश पर आधारित है, जिसमें बताया गया है कि 25 और 26 अक्टूबर को अयोध्या के अलावा अन्य जिलों में भी प्राथमिक और माध्यमिक विद्यालयों में दीपोत्सव का आयोजन किया जाए. सर्वश्रेष्ठ आयोजन करने वाले 51-51 विद्यालयों को संस्कृति विभाग की ओर से सम्मानित किया जाएगा. वहीं निदेशक विनय पाण्डेय ने बताया कि हमें शासनादेश प्राप्त हुआ है, जिसे सभी विद्यालयों में लागू कराने का आदेश है.