लखनऊ: ईटीवी भारत की खबर का बड़ा असर हुआ है. प्रदेश की राजधानी लखनऊ के गाजीपुर बलराम में स्थित प्राथमिक विद्यालय की स्थिति बहुत ही जर्जर थी. विद्यालय में मूलभूत सुविधाएं भी नहीं थी. ईटीवी भारत ने इस खबर को प्रमुखता से प्रकाशित किया था. इसके बाद आलाधिकारियों ने मामले का संज्ञान लिया और स्कूल में बाउंड्री वॉल सहित जर्जर विद्यालय, शौचालय, पीने का पानी तमाम सुविधाओं के लिए काम होना शुरू हो गया है.
आलाधिकारी दे रहे थे आश्वासन
मामला राजधानी के गाजीपुर बलराम में स्थित प्राथमिक विद्यालय का है. विद्यालय में शौचालय, पानी, बाउंड्री वॉल जैसी मूलभूत सुविधाएं भी नहीं थी. ईटीवी भारत ने इस संबंध में शिक्षा विभाग के आलाधिकारियों सहित उत्तर प्रदेश के वित्त मंत्री सुरेश खन्ना से बात की थी. उन्होंने विद्यालय की समस्याओं को जल्द से जल्द खत्म करने का आश्वासन दिया था.
विद्यालय में शुरु हुआ काम
इसके बाद भी हालात जस के तस रहे, ईटीवी भारत द्वारा इस खबर को प्रकाशित करने के बाद प्रशासन हरकत में आया और मंगलवार से विद्यालय में बाउंड्री वॉल सहित जर्जर विद्यालय, शौचालय, पीने का पानी तमाम सुविधाओं के लिए काम होना शुरू हो गया है.