उत्तर प्रदेश

uttar pradesh

ETV Bharat / state

ETV EMPACT: जर्जर स्कूल का हो रहा जीर्णोद्धार, बच्चों को मिलेंगी अब ये सुविधाएं - लखनऊ समाचार

ईटीवी भारत की खबर का बड़ा असर हुआ है. राजधानी लखनऊ के गाजीपुर बलराम में स्थित प्राथमिक विद्यालय में मूलभूत सुविधाओं के न होने पर ईटीवी भारत ने प्रमुखता से खबर प्रकाशित की थी. जिहाजा आलाधिकारियों ने इसका संज्ञान लिया और विद्यालय में तमाम सुविधाओं के लिए काम होना शुरू हो गया है.

प्राथमिक विद्यालय का हो रहा जीर्णोंद्धार.

By

Published : Oct 22, 2019, 11:16 PM IST

लखनऊ: ईटीवी भारत की खबर का बड़ा असर हुआ है. प्रदेश की राजधानी लखनऊ के गाजीपुर बलराम में स्थित प्राथमिक विद्यालय की स्थिति बहुत ही जर्जर थी. विद्यालय में मूलभूत सुविधाएं भी नहीं थी. ईटीवी भारत ने इस खबर को प्रमुखता से प्रकाशित किया था. इसके बाद आलाधिकारियों ने मामले का संज्ञान लिया और स्कूल में बाउंड्री वॉल सहित जर्जर विद्यालय, शौचालय, पीने का पानी तमाम सुविधाओं के लिए काम होना शुरू हो गया है.

आलाधिकारी दे रहे थे आश्वासन
मामला राजधानी के गाजीपुर बलराम में स्थित प्राथमिक विद्यालय का है. विद्यालय में शौचालय, पानी, बाउंड्री वॉल जैसी मूलभूत सुविधाएं भी नहीं थी. ईटीवी भारत ने इस संबंध में शिक्षा विभाग के आलाधिकारियों सहित उत्तर प्रदेश के वित्त मंत्री सुरेश खन्ना से बात की थी. उन्होंने विद्यालय की समस्याओं को जल्द से जल्द खत्म करने का आश्वासन दिया था.

देखें वीडियो.

विद्यालय में शुरु हुआ काम
इसके बाद भी हालात जस के तस रहे, ईटीवी भारत द्वारा इस खबर को प्रकाशित करने के बाद प्रशासन हरकत में आया और मंगलवार से विद्यालय में बाउंड्री वॉल सहित जर्जर विद्यालय, शौचालय, पीने का पानी तमाम सुविधाओं के लिए काम होना शुरू हो गया है.

विद्यालय की शिक्षिका ने ईटीवी भारत को जताया आभार
प्राथमिक विद्यालय की शिक्षिका अर्चना चौधरी ने ईटीवी भारत का आभार व्यक्त किया. उन्होंने बताया कि लंबे समय से विद्यालय में इन सुविधाओं की कमी थी, जिन पर अब काम शुरु हो गया है. विद्यालय की बाउंड्री वॉल बन रही है. इससे बच्चे सुरक्षित हो जाएंगे. उन्होंने बताया कि स्कूल में बाउंड्री न होने से आवारा जानवर स्कूल में घुस आते थे, इससे बच्चों को काफी खतरा था.

स्थानीय विधायक ने ईटीवी भारत को कहा धन्यवाद
मामले पर स्थानीय विधायक डॉक्टर नीरज वोरा ने बताया कि प्रदेश की सरकार योगी आदित्यनाथ के नेतृत्व में शिक्षा में सुधार के लिए कटिबद्ध है, जिसके चलते तमाम सरकारी स्कूलों में सुधार किया जा रहा है. साथ ही ईटीवी भारत के माध्यम से गाजीपुर बलराम प्राथमिक विद्यालय की मूलभूत सुविधाओं पर जोर देने के बाद विधायक निधि से बाउंड्री वॉल सहित तमाम सुविधाओं को पूरा करने के लिए संकल्पबद्ध हैं. उन्होंने ईटीवी भारत को इस कार्य के लिए धन्यवाद और बधाई दी.

इसे भी पढ़ें- जर्जर इमारत...ढहने को चली छत और नीचे मिड डे मील का खाना खाते बच्चे

ABOUT THE AUTHOR

...view details