लखनऊ:राजधानी के बख्शी का तालाब थाना क्षेत्र में बराखेमपुर गांव के बाहर कुटिया में पुजारी की धारदार हथियार से नृशंस हत्या कर दी गई. इस घटना से इलाके में सनसनी फैल गई है. वहीं सूचना मिलने के बाद मौके पर पहुंची पुलिस ने जांच पड़ताल के बाद शव को पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया है.
पुजारी की हत्या से इलाके में दहशत का माहौल. बख्शी का तालाब थाना क्षेत्र के बराखेमपुर गांव के बाहर अकोहरा बाबा का स्थान है, जहां कुटिया में सो रहे पुजारी अमरनाथ तिवारी (58) की धारदार हथियार से गला काटकर हत्या कर दी गई. एक हाथ भी काट दिया गया. शरीर पर चोटों के निशान देखने से लगता है कि पुजारी ने हत्यारों से भिड़कर अपना बचाव करने की कोशिश की थी.मृतक बख्शी का तालाब थाना क्षेत्र के ग्राम सोनवा का रहने वाला है.
बराखेमपुर के ग्राम प्रधान बाबूलाल के मुताबिक पुजारी करीब 12 वर्षों से अकोहरा बाबा स्थान पर रहते थे. मृतक के भाई राम लखन ने पुजारी से किसी की रंजिश से इनकार किया है. मृतक के भाई के मुताबिक पहले उसके पिता देवस्थल की देखरेख करते थे. उनके बाद 10-12 साल से उनका भाई यहां रहता था. वहीं घटना की जानकारी होने पर बीकेटी थाना प्रभारी ब्रजेश सिंह और सीओ हृदयेश कठेरिया मौके पर पहुंचे.
बराखेमपुर गांव के राजेश ने बताया कि गांव के सर्वेश के ट्यूबवेल से पुजारी दस दिन सीढ़ी मांगकर लाए थे. सर्वेश के कहने पर वह सीढ़ी मांगने आया तो देखा कि पुजारी मृत अवस्था में पड़े हुए हैं. उसने गांव वालों को घटना की सूचना दी. करीब 11 बजे कोटेदार सर्वेश ने पुलिस को घटना की सूचना दी. फिलहाल, घटना की छानबीन की जा रही है.
ये भी पढ़ें:लखनऊ: दूर-दराज से आए लोगों को डिफेंस एक्सपो में नहीं मिली एंट्री, मायूस लौटे हजारों लोग