उत्तर प्रदेश

uttar pradesh

ETV Bharat / state

महिला ने प्रेमी के साथ मिलकर की थी पुजारी की हत्या

राजधानी लखनऊ के बख्शी का तालाब थाना क्षेत्र में एक वर्ष पूर्व हुई आकोहरा बाबा मंदिर के पुजारी की हत्या के मामले में एक महिला और उसके प्रेमी को पुलिस ने गिरफ्तार किया है. पुलिस के मुताबिक, तालाब में मछली पालन का विरोध करने पर आरोपियों ने आकोहरा बाबा के पुजारी की हत्या कर दी थी.

हत्यारोपी गिरफ्तार.
हत्यारोपी गिरफ्तार.

By

Published : Feb 8, 2021, 12:11 AM IST

लखनऊ :बख्शी का तालाब थाना क्षेत्र में एक वर्ष पूर्व हुई आकोहरा बाबा मंदिर के पुजारी की हत्या के मामले में एक महिला और उसके प्रेमी को पुलिस ने गिरफ्तार किया है. पुलिस के मुताबिक, तालाब में मछली पालन का विरोध करने पर आरोपियों ने आकोहरा बाबा के पुजारी की हत्या कर दी थी.

राजधानी लखनऊ के बख्शी का तालाब थाना क्षेत्र के बराखेमपुर गांव के उत्तर दिशा में आकोहरा बाबा के नाम से देवस्थान है. इस देवस्थल के पुजारी अमरनाथ तिवारी (60 वर्ष) की 9 फरवरी 2020 की रात धारदार हथियार से गला काटकर हत्या कर दी गई थी. पुजारी की हत्या के बाद से पुलिस मामले की जांच में जुटी थी. लेकिन हत्यारों का पता नहीं चल पा रहा था.


सीओ डॉ ह्यदेश कठेरिया ने घटना का खुलासा करते हुए बताया कि पुजारी की हत्या के मामले में बराखेमपुर गांव के राजकुमार सिंह और इसी गांव के रहने वाली उनकी प्रेमिका राजकुमारी रावत उर्फ किशनी देवी को गिरफ्तार कर लिया गया है. सीओ ने बताया कि आकोहरा बाबा देव स्थल पर पुजारी अमरनाथ तिवारी 10 से 12 वर्षों से अकेले रहकर पूजा-पाठ करते थे. देवस्थल के उत्तर में तालाब है, जिसका आवंटन गिरफ्तार किए गए आरोपी की प्रेमिका राजकुमारी को हुआ था.

सीओ ने बताया कि राजकुमारी तालाब में मछली पालन के लिए मछली डालने पर आमादा थी. देवस्थल के पुजारी तालाब में मछली पालन का विरोध करते थे, क्योंकि मछली पालन होने से मंदिर के आसपास गंदगी होती. पुजारी के विरोध करने पर घटना के करीब 4 माह पहले महिला ने बाबा से झगड़ा किया था और उसे देख लेने की धमकी भी दी थी. पुजारी दिन में कुटिया की दीवारें दुरुस्त करा रहे थे. रात को मौका पाकर आरोपी महिला अपने प्रेमी के साथ मिलकर देव स्थल पहुंची और पुजारी की धारदार हथियार से हत्या कर दी थी.

राजधानी लखनऊ के बख्शी का तालाब थाना क्षेत्र के देवस्थल आकोहरा बाबा मंदिर के पुजारी की हत्या के मामले में पुलिस ने एक महिला और उसके प्रेमी को गिरफ्तार किया है. देव स्थल पर एक वर्ष पहले पुजारी अमरनाथ तिवारी की धारदार हथियार से निर्मम हत्या कर दी गई थी.

-योगेंद्र सिंह, थाना प्रभारी बीकेटी

ABOUT THE AUTHOR

...view details