लखनऊःराजधानी की मंडियों में इन दिनों लौकी, कद्दू और बन्द गोभी की आवक तेज है. इससे कद्दू का दाम 5 रुपये, लौकी 10-12 रुपये, खीरा 5 और बन्द गोभी का दाम 2-3 रुपये किलो हो गया है. हालांकि प्याज की कीमत 12-15 किलो तक पहुंच गई. वहीं, आलू 6 रुपये से बढ़कर 9 रुपये हो गया है. इसके अलावा लौकी की कीमत कम होकर 10 रुपये किलो तक हो गई. खीरा का दाम 15 रुपये से घटकर 5 रुपये किलो तक हो गया है. लेकिन, लहसुन के दाम भी पिछले दिनों के मुकाबले बढ़ गये. वह 90 -100 रुपये किलो की कीमत पर बेचा जा रहा है. बारिश के चलते 20 रुपये किलो बिकने वाली हरी धनिया अब मण्डी में 80 रुपये किलो में बिक रही है. आइए जानते हैं बाजार में आज 14 अप्रैल को साब्जियों के भाव क्या हैं?
बढ़े मटर के दामःमटर का सीजन खत्म होने के कारण रेट बढ़कर 50-60 रुपये किलो हो गया है. भिंडी, तरोई की कीमत में गिरावट से लोगों को राहत मिली है. भिंडी 40 रुपये तो तोराई 30 रुपये बिक रही है. वहीं, फुटकर में आलू 14, टमाटर 20, प्याज 20, लहसुन 150 रुपये किलो है. इसके अलावा लौकी 15, कद्दू 15 रुपये किलो और बैगन 20 रुपये किलो बिक रहा है. दुबग्गा सब्जी महामंत्री शाहनवाज हुसैन नेता ने कहा कि बिक्री घटने और आवक तेज होने से सब्जियों के रेट बहुत कम हो गये हैं.