लखनऊः बीते दिनों के मुकाबले साब्जियों के दामों में तेजी आई है. लेकिन, इन दिनों टमाटर के दाम जमीन पर आ गए हैं. स्थानीय बाड़ियों में टमाटर का भरपूर माल पहुंचने से किसानों को सब्जी मंडियों में इन दिनों टमाटर के उचित दाम नहीं मिल पा रहे हैं, जिससे किसान काफी मायूस हैं. किसानों को उम्मीद थी कि इस बार मंडियों में टमाटर के उचित दाम मिलेंगे. बावजूद, इसके 15 दिन पूर्व 15 से 20 रुपये तक बिकने वाला टमाटर अब 4 से 5 रुपये किलो की दर से बिक रहा है, जिससे किसानों की लागत भी नहीं निकल पा रही है. वहीं, बात करें हरी सब्जियों की तो दर्जन भर से ज्यादा सब्जियां 15 से 25 रुपये किलो के दामों पर बिक रही हैं.
किसान सर्वेश ने बताया कि सस्ते दाम पर बिक रहे टमाटर से किसानों के खेती में जेब से पैसे जा रहे है. ऐसे में किसानों के आगे उचित मूल्य ना मिलने से आर्थिक नुकसान झेलने की मजबूरी हो गई हैं. किसान दयाराम ने बताया एक हफ्ता पूर्व किसानों के चेहरे खिले हुए थे, जो अब मुरझा गये हैं. दुबग्गा सब्जी मंडी के आढ़ती राकेश कुमार ने बताया सब्जियां कच्चा सौदा होती हैं. सभी मंडियों में इन दिनों टमाटर 5 रु किलो से बिक रहा है. इसका यह कारण है कि बाहर की सब्जी मंडियों से टमाटर की ज्यादा मात्रा में पहुंच रही है. जिससे यहां के टमाटर के दाम काफी नीचे आ गए हैं.