उत्तर प्रदेश

uttar pradesh

ETV Bharat / state

आमजन की थाली में शामिल हुईं हरी सब्जियां, टमाटर, तरोई, भिंडी के भाव गिरे - भाव गिरे

सहालग और कम पैदावार के चलते आसमान छू रहे सब्जियों के दामों में अब कम आने लगी है. महंगे दामों में बिकने वाला टमाटर, तरोई, भिंडी के दाम भी काफी कम हो गए हैं. इससे आमजन की थाली में हरी सब्जियां पहुंचने लगी हैं.

c
c

By

Published : Dec 26, 2022, 6:37 AM IST

लखनऊ : घर की रसोई का बजट (kitchen budget) बिगाड़ने वाली सब्जियों के दाम (rates of vegetables) कुछ कम होने लगे हैं. महंगाई के कारण लाल हुआ टमाटर भी आमजन के थाली में पहुंचने लगा है. इसके अलावा जिन सब्जियों के भाव आसमान छू रहे थे उन सब्जियों के दाम भी काफी गिर चुके हैं. भिंडी और तरोई (Okra and Taroi) के दाम आधे रेट पर आ गए हैं. पिछले 8 दिनों में इन सब्जियों के दामों में भारी गिरावट देखने को मिली है.

इसके अलावा थाली में स्वाद बढ़ाने वाली दो दर्जन सीजनल सब्जियां (seasonal vegetables) अब आमजन के बजट (public budget) में आ गई हैं. आने वाले दिनों में इनके दाम और गिरने की सम्भावना जताई जा रही है. सब्जी के कारोबारियों की मानें (according to traders) तो पिछले 8 दिनों में दामों में काफी गिरावट आ चुकी है. आने वाले दिनों में अभी और कमी आएगी. ऐसा नई फसल आने की वजह के साथ साथ सहालग खत्म होने के कारण हुआ है. बहरहाल अब आमजन की जेब पर महंगाई की मार थोड़ी कम जरूर होगी. आइए जानते हैं सोमवार (26 दिसंबर) को सब्जियों के दाम क्या रहे.

मंडी में सब्जियों के दाम : हरी मिर्च -40 रुपये किलो, अदरक-25 रुपये किलो, फूल गोभी- 10 रुपये/प्रति पीस, टमाटर 20 रुपये किलो, हरा मटर-30 रुपये किलो, पालक-20 रुपये किलो, गाजर-15 रुपये किलो, पुराना आलू -15 रुपये किलो, नयाआलू - 30 रुपये किलो, लहसुन- 30 रुपये किलो, प्याज 25 रुपये किलो, नीबू -35 रुपये किलो, भिंडी-35 रुपये किलो, तरोई-30 रुपये किलो, कद्दू-20 रुपये किलो, लौकी- 20 रुपये किलो, सेम-40 रुपये किलो, परवल-30 रुपये किलो, करेला-40 रुपये किलो.

यह भी पढ़ें : महिला सिपाही पर तेजाब फेंकने व अश्लील वीडियो वायरल करने की धमकी, विरोध करने पर तान दी पिस्टल

ABOUT THE AUTHOR

...view details