उत्तर प्रदेश

uttar pradesh

ETV Bharat / state

खाद्य तेलों के बदलते रेट बिगाड़ सकते हैं आपके खाने का स्वाद, जानें क्या है रिफाइंड और सरसों के नए दाम

लखनऊ के थोक बाजार में रिफाइंड और सरसों के तेल की कीमतों में बेतहाशा इजाफा हुआ है. इसके चलते अब 10 लीटर के सरसों और रिफाइंड के डिब्बे पर कुल वृद्धि100 रुपए हुई है.

etv bharat
खाद्य तेलों के बदलते रेट

By

Published : Feb 26, 2022, 9:58 PM IST

लखनऊ: जनपद के डालीगंज, कैसरबाग सहित थोक बाजारों में सरसों तेल और रिफाइंड की कीमतों में बेतहाशा वृद्धि ने आम आदमी की रसोई का बजट बिगाड़ दिया है. बताया जा रहा है शुक्रवार को थोक बाजार में रिफाइंड के तेल पर प्रति लीटर 10 रुपए की वृद्धि हुई, जबकि सरसों के तेल पर भी प्रति लीटर 10 रुपए का इजाफा हुआ है. इसके चलते अब 10 लीटर के सरसों और रिफाइंड के डिब्बे पर कुल 100 रुपए की वृद्धि हुई है.

भगवती ट्रेडर्स आयल कंपनी के मालिक भगवती ने बताया कि इन दिनों बाजार में आसानी से तेल उपलब्ध नहीं हो पा रहा है और ग्रहकों के बीच सरसों और रिफाइंड की मांग है. इसके चलते तेल के रेट दर में एकदम बढ़ोतरी हुई है. इतना ही नहीं उन्होंने कहा कि आशंता जताई जा रही है कि आने वाले दिनों में भी खाद्य तेलों की कीमत में कमी की बजाय वृद्धि हो सकती है.

यह भी पढ़ें- यूक्रेन में फंसे यूपी के 341 लोग, कानपुर और लखनऊ समेत कई जिलों के युवा वापसी के इंतजार में

जानकारी के मुताबिक इन दिनों सरसों और रिफाइंड तेल ₹100 प्रति लीटर थोक भाव में बेजी जा रही है. जबकि फुटकर दुकानदारों द्वारा 105 से ₹110 प्रति लीटर की बिक्री की जा रही है.


ऐसी ही जरूरी और विश्वसनीय खबरों के लिए डाउनलोड करें ईटीवी भारत ऐप

ABOUT THE AUTHOR

...view details