लखनऊ: जनपद के डालीगंज, कैसरबाग सहित थोक बाजारों में सरसों तेल और रिफाइंड की कीमतों में बेतहाशा वृद्धि ने आम आदमी की रसोई का बजट बिगाड़ दिया है. बताया जा रहा है शुक्रवार को थोक बाजार में रिफाइंड के तेल पर प्रति लीटर 10 रुपए की वृद्धि हुई, जबकि सरसों के तेल पर भी प्रति लीटर 10 रुपए का इजाफा हुआ है. इसके चलते अब 10 लीटर के सरसों और रिफाइंड के डिब्बे पर कुल 100 रुपए की वृद्धि हुई है.
भगवती ट्रेडर्स आयल कंपनी के मालिक भगवती ने बताया कि इन दिनों बाजार में आसानी से तेल उपलब्ध नहीं हो पा रहा है और ग्रहकों के बीच सरसों और रिफाइंड की मांग है. इसके चलते तेल के रेट दर में एकदम बढ़ोतरी हुई है. इतना ही नहीं उन्होंने कहा कि आशंता जताई जा रही है कि आने वाले दिनों में भी खाद्य तेलों की कीमत में कमी की बजाय वृद्धि हो सकती है.