लखनऊ : सर्दी के मौसम में लोगों के चेहरे खान-पान को लेकर खिल जाते हैं. बाजार में तरह-तरह की सब्जियां मिलती हैं. फिलहाल बीते दिनों उछाल बाद अब हरी सब्जियों के भाव में मंदी आई है. कम कीमत में तरह-तरह की सब्जियां मिल रही हैं. इससे आम आदमी ने राहत की सांस ली है. गृहणियों के चेहरे पर भी मुस्कान देखी जा रही है. साधारण रसोई घर में भी कई तरह की सब्जियां देखी जा रही हैं. कारोबारियों के अनुसार क्षेत्रीय किसानों के फसल तैयार होने के कारण मंदी आई है.
सब्जी मंडी में हरा मटर, गाजर, फूल व पत्ता गोभी आदि पर्याप्त मात्रा में उपलब्ध है. शनिवार (4 फरवरी) को टमाटर से सब्जी मंडी भरी नजर आई. स्थाई बाड़ियों से आवक से मंडी में टमाटर 10-15 रुपये प्रति किलो की दर से बिका. हरा मटर 15 रुपये और गाजर 10 रुपये प्रति किलो बिका. कुछ दिनों पहले तक गाजर 20 रुपये प्रति किलो और टमाटर 30 रुपये किलो बिक रहा था. फिलहाल आलू के दाम भी काफी गिर गए हैं. अन्य हरी सब्जियों के दामों में काफी गिरावट आई है. मंडी आढ़तियों के अनुसार आने वाले दिनों में सब्जियों के दामों में अभी और गिरावट देखने को मिलेगी.