लखनऊ : उत्तर प्रदेश में विभिन्न जनपदों की सब्जी मंडियों में दूसरे राज्यों और शहर से तरह तरह की खरीदी और बेची जाती है. लोडर के आने जाने की दूरी ज्यादा होने के कारण सब्जियों की कीमत में उतार चढ़ाव बना हुआ है. सब्जी विक्रेता याकूब का कहना है कि भाड़ा बढ़ने की वजह से सब्जियों की कीमत ज्यादा हो रही है. यही कारण है कि सब्जियों की कीमतों में उतार चढ़ाव रहता है. बहरहाल इस महंगाई का असर आम आदमी की जेब पर पड़ रहा है. महंगाई के आम आदमी की थाली से हरी सब्जियां कम होती जा रही हैं.
लखनऊ की दुबग्गा मंडी और सीतापुर रोड फलमंडी में स्थानीय किसानों की सब्जियों की आवक कम है. नतीजतन आसपास के जिलों और प्रदेशों से सब्जियां लायी जा रही हैं. इससे कई सब्जियों के दाम आसमान छू रहे हैं. अब अदरक और हरी धनिया का भाव बढ़ा हुआ है. अदरक थोक में 160 रुपये किलो और फुटकर में 200 रुपये के आसपास है. वहीं हरा धनिया थोक में 80 रुपये किलो और फुटकर में 130 रुपये किलो तक बिक रहा है.
लखनऊ में सब्जियों का थोक भाव
हरी मिर्च - 50 रुपये किलो
अदरक- 160 रुपये किलो
फूल गोभी - 40 रुपये / प्रति पीस
टमाटर- 60 रुपये किलो
घुइयां- 45 रुपये किलो
पालक- 60 रुपये किलो
गाजर- 50 रुपये किलो
आलू- 14 रुपये किलो
लहसुन- 160 रुपये किलो
प्याज- 22 रुपये किलो
नीबू - 50 रुपये किलो
भिंडी - 30 रुपये किलो
तरोई- 30 रुपये किलो
कद्दू- 22 रुपये किलो
लौकी - 20 रुपये किलो
सेम- 30 रुपये किलो
परवल - 40 रुपये किलो
करेला - 40 रुपये किलो
हरी धनिया- 80 रुपये किलो
यूपी की मंडियों में हरी सब्जियों के साथ अदरक और हरा धनिया पर भी महंगाई की मार - लखनऊ में सब्जियों के फुटकर रेट
उत्तर प्रदेश की मंडियों में हरी सब्जियों के दाम कम नहीं हो रहे हैं. आढ़ती इसके पीछे क्षेत्रीय किसानों की फसल कम होने और दूसरे राज्यों या जिलों से सब्जियां लाने में भाड़ा बढ़ने के कारण दाम कम नहीं हो रहे हैं.
By ETV Bharat Uttar Pradesh Team
Published : Aug 23, 2023, 12:10 PM IST
लखनऊ में सब्जियों के फुटकर दाम
हरी मिर्च - 80 रुपये किलो
अदरक- 200 रुपये किलो
फूल गोभी- 50 रुपये / प्रति पीस
टमाटर- 90 रुपये किलो
घुइयां- 60 रुपये किलो
पालक- 80 रुपये किलो
गाजर- 60 रुपये किलो
आलू - 25 रुपये किलो
लहसुन- 200 रुपये किलो
प्याज- 25 रुपये किलो
नीबू - 80 रुपये किलो
भिंडी - 40 रुपये किलो
तरोई- 40 रुपये किलो
कद्दू - 30 रुपये किलो
लौकी - 30 रुपये किलो
सेम- 40 रुपये किलो
परवल- 60 रुपये किलो
करेला - 60 रुपये किलो
हरी धनिया- 128 रुपये किलो
यह भी पढ़ें : लोकसभा चुनाव में युवाओं को जोड़ने के लिए बीजेपी का यूपी में वोटर चेतना महाभियान शुरू