लखनऊ : सर्दी का मौसम आते ही लोगों के चेहरे खान-पान को लेकर खिल जाते हैं. तरह-तरह की सब्जियों के पकवान रसोई में बनते हैं. बीते दिनों सब्जियों के दामों में उछाल बाद अब हरी सब्जियों के साथ टमाटर, नीबू आदि की कीमतों में काफी कमी देखने को मिल रही है. ऐसे में लोगों की रसोई में तरह तरह की हरी सब्जियां पहुंचने लगी है. भोजन की थाली में हरी सब्जियां पहुंचने से लोगों के स्वास्थ्य में भी इजाफा होगा.
हरी सब्जियों के दाम घटे, भोजन की थाली में पहुंची पौष्टिकता की हरियाली, जानें आज क्या रहा भाव - हरी सब्जियों
सर्दी का मौसम आते ही लोगों के चेहरे खान-पान को लेकर खिल जाते हैं. कई तरह की सब्जियों के पकवान रसोई में बनते हैं. बीते दिनों सब्जियों के दामों में उछाल बाद अब हरी सब्जियों के साथ टमाटर, नीबू आदि की कीमतों में काफी कमी देखने को मिल रही है.
व्यपारियों का कहना है (traders say) कि अभी आने वाले दिनों में सब्जियों के दामों में और भी गिरावट देखने को मिलेगी. फिलहाल टमाटर के साथ हरी मटर, गोभी, पालक, सोया मेथी, कद्दू आदि के दाम काफी कम हुए हैं. आइए जानते हैं मंगलवार (20 दिसंबर) को यूपी की सब्जी मंडियों में हरी सब्जियों का भाव क्या है.
सब्जी मंडियों (vegetable markets) में मंगलवार को आलू रु 20 किग्रा, प्याज रु 35 किलो, टमाटर रु 20 किलो, नीबू रु 40 किलो, कद्दू रु 20 किलो, लौकी रु 20 किलो, पालक रु 30 किलो, भिंडी रु 35 किलो, मिर्च रु 50 किलो, गोभी रु 20 रु/पीस, तरोई रु 40 किलो, लहसुन रु 35 किलो, करेला रु 30 किलो, परवल रु 40 किलो, मटर रु0 40 किलो, सेम रु 60 किलो, शिमला मिर्च रु 20 किलो बिका.
यह भी पढ़ें : अलीगढ़ में लिंग जांच करने वाले गिरोह का पर्दाफाश, अवैध अल्ट्रासाउंड सेंटर से 3 गिरफ्तार