लखनऊः प्रदेश में इन दिनों सब्जियों की कीमत में बड़ी गिरावट देखने को मिल रही है. सब्जियों के भाव में 60 फीसदी तक की कटौती हुई. आलू, टमाटर, कद्दू, पालक, पत्ता गोभी, फूल गोभी, गाजर आदि के दाम 10 से 15 रुपये प्रति किलो कम हुए हैं. किसान खुद थोक मंडी में दुकान लगाने पहुंच रहे हैं. इससे थोक मंडी में सब्जियों के दाम में गिरावट देखने को मिल रही है. हालांकि, फुटकर बाजार में इसका असर अधिक देखने को नहीं मिल रहा है. आइए आपको बताते हैं 31 मार्च (शुक्रवार) को साब्जियों के भाव क्या हैं?
सब्जी व्यापारी आरिफ खान ने बताया कि सब्जियों के दाम कम होने की सबसे बड़ी वजह सब्जियों की बंपर आवक है. लखनऊ की सब्जी मंडी में खरीदारी करने आए शिवम राजपूत ने बताया कि सब्जी के दाम में गिरावट आई है. यह आम लोगों के लिए अच्छी खबर है. ताजी सब्जियां भी मिल जा रही हैं. मंडी में फूलगोभी, टमाटर और आलू बेचने आए बब्लू रावत ने बताया कि वह खुद थोक मंडी में फुटपाथ पर दुकान लगाकर फूलगोभी बेच रहे हैं.
बबलू के मुताबिक किसानों को इस बार सब्जियों की फसल में काफी नुकसान हुआ है. फूलगोभी 5-10 रुपये किलो में बिक रहा है, जबकि व्यापारी 10 रुपये में भी खरीदने को तैयार नहीं है. साथ ही टमाटर के दाम इतने कम है कि 12 रुपये किलो की दर से बेचने में भी दिक्कत आ रही है, इसलिए उन्हें खुद दुकान लगाकर सब्जी बेचनी पड़ रही है. बब्लू ने कहा कि बिचौलियों से बचने के लिए कई किसान सब्जी मंडी में दुकान लगाकर खुद सब्जियां बेच रहे हैं.