लखनऊ : अप्रैल में बेमौसम बारिश व ओलों से खेतों में तैयार हो रही बहुत सी सब्जियों का काफी नुकसान हुआ था. इससे सब्जियों का रेट एकदम से आसमान छूने लगे. इसके बाद बाहर से सब्जियों की आवक होने से दामों में कमी आई. वहीं कुछ सब्जियों के दामो में कोई कमी नहीं आई है. बारिश से सबसे ज्यादा नुकसान धनिया को हुआ. नतीजतन थाली का स्वाद बढ़ाने वाली धनिया पर महंगाई का रंग चढ़ चुका है. पहले 10-20 रुपये किलो बिकने वाली धनिया 60 रुपये किलो थोक भाव से बिक रही है. यही धनिया फुटकर बाजार में पहुंचते ही 120 रुपये किलो में बेची जा रही है. फिलहाल अन्य सब्जियों में कुछ को छोड़कर ज्यादातर सब्जियों के दामों में कमी देखने को मिल रही है. भिंडी, तोरई, लौकी, बैगन व अन्य सब्जिया 10-15 रुपये किलो के भाव से बिक रही हैं. बंदगोभी, गोभी, कद्दू, खीरा, पालक समेत कई सब्जियां 10 रुपये से भी कम कीमत पर बिक रही है.
सब्जियों के दामों में आई कमी और धनिया के दामों में अचानक से हुई बढ़ोतरी को लेकर दुबग्गा मंडी के व्यापारी और आढ़ती लाला यादव ने बताया कि बारिश से सब्जियां खेतों में खराब हो गई हैं. जिससे सब्जियों के दामों में तेजी के आसार लगाए जा रहे थे, लेकिन जहां बारिश व ओलों से सब्जियों को नुकसान नहीं हुआ, वहां से मंडी में सब्जियों की आवक होने से दाम कम हो गए हैं. बारिश से सबसे ज्यादा नुकसान धनिया को हुआ है, जिससे उसकी कीमत बढ़ गई है. पिछले कई दिनों से मौसम गर्म होने से नीबू के दाम बढ़ हुए हैं. जैसे जैसे तापमान में तेजी आएगी नींबू के दाम और भी बढ़ेंगे.