उत्तर प्रदेश

uttar pradesh

ETV Bharat / state

फिर बढ़े आलू, प्याज और टमाटर के दाम, मौसमी सब्जियां हुईं सस्ती - vegetable prices rise

लखनऊ में कोरोना संक्रमण के चलते आलू, प्याज, टमाटर, अदरक के भाव बढ़ गए हैं. वहीं मौसमी सब्जियां जरूर सस्ती हुई हैं. इसके साथ ही फलों की आवक कम होने के कारण उनके दाम भी बढ़ रहे हैं.

कोरोना संक्रमण के चलते सब्जियों और फलों के दाम पढ़े
कोरोना संक्रमण के चलते सब्जियों और फलों के दाम पढ़े

By

Published : Apr 29, 2021, 2:07 PM IST

लखनऊ : कोरोना संक्रमण बढ़ने की वजह से बाहर से आने वाली सब्जियों की आवक कम हुई है. इसके साथ ही आलू, प्याज, टमाटर, अदरक के भाव बढ़ गए हैं. वहीं मौसमी सब्जियां जरूर सस्ती हुई हैं. इसके साथ ही फलों की आवक कम होने के कारण उनके दाम में भी बढ़ोतरी हो रही है. कोरोना की वजह से इन दिनों फलों की मांग भी बढ़ रही है.

आज यह रहे सब्जियों के दाम

सब्जियों के नाम सब्जियों के दाम
प्याज 25 से ₹30 प्रति किलो
लहसुन 50 से ₹60 प्रति किलो
हरा धनिया 60 से ₹80प्रति किलो
पुदीना 40 से ₹50 प्रति किलो
गाजर 30 से ₹40 प्रति किलो
परवल 40 से ₹50 प्रति किलो
कद्दू 10 से ₹20 प्रति किलो
लौकी 15 से ₹20 प्रति किलो
अदरक 80 से ₹100 प्रति किलो
चुकंदर 30 से ₹40 प्रति किलो
करेला 30 से ₹40 प्रति किलो
सोया-मेथी 30 से ₹40 प्रति किलो
तोरई 25 से ₹30 प्रति किलो
नींबू 130 से ₹150 प्रति किलो
लोबिया 40₹ प्रति किलो
बीन 40 से ₹60 प्रति किलो
पुदीना 40 से ₹50 प्रति किलो
घुईया 40 से ₹50 प्रति किलो
ग्वार फली 60 से ₹80 प्रति किलो
आलू 15से ₹2o किलो
टमाटर 15 से ₹20 प्रति किलो
घुइयां 40 से ₹50 प्रति किलो
फूलगोभी 20 से ₹25 प्रति किलो
बंद गोभी 15 से ₹20 प्रति किलो
बैगन 20 से ₹30 प्रति किलो
शिमला मिर्च 40 से ₹50 प्रति किलो
हरी मिर्च 40 से ₹60 प्रति किलो
कटहल 30 से ₹40 प्रति किलो

आज के फलों के फुटकर भाव

फलों के नाम फलों के भाव
लीची 60 से 80₹ प्रति किलो
संतरा 120 से ₹140 प्रति किलो
मौसमी 80 से ₹100 प्रति किलो
सेब 180 से ₹200 प्रति किलो
अनार 120 से ₹160 प्रति किलो
नींबू 150 से ₹180 प्रति किलो
केला 40 से ₹60 प्रति दर्जन
पपीता 40 से 60 प्रति किलो
अंगूर 70 से 80 रूपये प्रति किलो

ABOUT THE AUTHOR

...view details