उत्तर प्रदेश

uttar pradesh

ETV Bharat / state

लखनऊ: पेट्रोल-डीजल की बढ़ती कीमत पर लगा ब्रेक, जानिए क्या है आपके शहर का भाव

उत्तर प्रदेश में मंगलवार को पेट्रोल और डीजल के दाम स्थिर रहे. राजधानी लखनऊ में पेट्रोल के दाम 80.97 रुपये प्रति लीटर और डीजल का दाम 73.54 रुपये प्रति लीटर है.

up news
उत्तर प्रदेश में मंगलवार को पेट्रोल और डीजल के दाम स्थिर .

By

Published : Jul 21, 2020, 8:47 AM IST

लखनऊ: उत्तर प्रदेश के तेल ग्राहकों को तेल कंपनियों ने मंगलवार को बड़ी राहत दी है. मगलवार को पेट्रोल-डीजल के दामों में कोई बदलाव नहीं हुआ है. वैसे भी पेट्रोल की कीमत पिछले कुछ दिनों से स्थिर चल रही थी, लेकिन डीजल के दाम में बढ़ोतरी जारी थी. उसमें आज विराम लग गया है. इस प्रकार से राजधानी लखनऊ में सोमवार की तरह ही मंगलवार को पेट्रोल के दाम 80.97 रुपये प्रति लीटर है. वहीं डीजल के 73.54 रुपये प्रति लीटर है.

प्रदेश के विभिन्न शहरों में पेट्रोल-डीजल के दाम:

शहर पेट्रोल का रेट डीजल का रेट
आगरा रु. 80.81 रु. 73.27
अलीगढ़ रु. 81.02 रु. 73.51
प्रयागराज रु. 81.00 रु. 73.54
बांदा रु. 81.54 रु. 74.14
बरेली रु. 81.05 रु. 73.58
वाराणसी रु. 81.53 रु. 74.15
झांसी रु. 80.74 रु. 73.20
कानपुर रु. 80.80 रु. 73.29
लखनऊ रु. 80.97 रु. 73.54
मेरठ रु. 80.82 रु. 73.30

महंगाई से जूझ रही जनता को राहत मिली है. मंगलवार को प्रदेश में पेट्रोल और पेट्रोल की कीमतों में कोई तब्दीली नहीं की गई है.

ABOUT THE AUTHOR

...view details