उत्तर प्रदेश

uttar pradesh

ETV Bharat / state

यूपी में पेट्रोल-डीजल के रेट में स्थिरता बरकरार - पेट्रोल डीजल रेट

उत्तर प्रदेश में शनिवार को भी पेट्रोल और डीजल की कीमतों में स्थिरता देखने को मिली. प्रदेश की राजधानी लखनऊ में पेट्रोल 80.97 रुपये प्रति लीटर और डीजल 72.47 रुपये प्रति लीटर है.

petrol diesel rate
petrol diesel rate

By

Published : Jul 11, 2020, 6:57 AM IST

लखनऊ: पेट्रोल-डीजल की कीमतों में लगातार बढ़ोतरी के बाद अब पिछले कई दिनों से स्थिरता देखी जा रही है. शनिवार को भी पेट्रोल-डीजल के दाम स्थिर रहे. प्रदेश की राजधानी लखनऊ में पेट्रोल 80.97 रुपये प्रति लीटर, जबकि डीजल 72.47 रुपये प्रति लीटर है.

प्रदेश के विभिन्न शहरों में पेट्रोल-डीजल के दाम

शहर पेट्रोल का रेट डीजल का रेट
आगरा रु. 80.80 रु. 72.26
अलीगढ़ रु. 81.02 रु. 72.50
प्रयागराज रु. 80.99 रु. 72.51
बांदा रु. 81.53 रु. 73.12
बरेली रु. 81.05 रु. 72.56
वाराणसी रु. 81.51 रु. 73.11
झांसी रु. 80.75 रु. 72.20
कानपुर रु. 80.79 रु.72.26
लखनऊ रु. 80.97 रु.72.47
मेरठ रु. 80.80 रु.72.26

ABOUT THE AUTHOR

...view details