लखनऊ: देशवासियों के लिए एक राहत भरी खबर आई है. गैर सब्सिडी वाला रसोई गैस सिलेंडर ₹62 सस्ता हो गया है. गैस सब्सिडी वाले रसोई गैस सिलेंडर (14.2किलो) के लिए अब देशवासियों को ₹779 देने होंगे.
पहले के दाम मुकाबले करीब ₹62 दाम घटा है. यह नए दाम बुधवार सुबह से लागू होंगे. सब्सिडी की बात करें तो अब खाते में ₹263 आएंगे.
आईओसी की तरफ से जारी किया गया बयान
इंडियन ऑयल कॉर्पोरेशन के महाप्रबंधक अरुण कुमार ने बताया कि कॉमर्शियल सिलेंडर (19 किलो) की कीमत में भी ₹96 कम की गई है. कॉमर्शियल सिलेंडर अब 1369.50 रुपये का मिलेगा. वहीं 5 किलो वाले सिलेंडर की कीमत में भी करीब 21.50 रुपये कम की गई है. कमी के बाद इस सिलेंडर की कीमत 286.50 रुपये हो गई है.
इससे पहले भी की गई थी कमी
बता दें कि हर महीने की 1 तारीख से बदलने वाले गैस सिलेंडरों के दामों में पिछले महीने भी कटौती की गई थी. अब यह फैसला लॉकडाउन को देखते हुए लिया गया है.