उत्तर प्रदेश

uttar pradesh

ETV Bharat / state

Vegetables Rate in Lucknow : भिंडी, तरोई, लौकी के भाव हुए आधे, इन सब्जियों के दामों में भी आई गिरावट - लखनऊ में सब्जियों रेट

लखनऊ जिले (Vegetables Rate in Lucknow) में मंडी के साथ ही बाजार में हरी सब्जियों की भरपूर आवक हो रही है. ऐसे में सप्ताह भर के भीतर ही भिंडी, तरोई, लौकी के भाव आधे से अधिक गिर गए हैं.

Etv Bharat
Etv Bharat

By

Published : Mar 14, 2023, 6:40 AM IST

लखनऊ : आलू और प्याज के साथ ही इन दिनों हरी सब्जियां लोगों को राहत दे रही हैं. हरी सब्जियों के दाम में बीते एक सप्ताह से गिरावट है. दरअसल स्थानीय आवक के साथ ही लखनऊ की दुबग्गा मंडी में इन दिनों हरी सब्जियों की आवक बढ़ गई है. पिछले माह हरी सब्जियाें के दामों में थोड़ी तेजी आई थी. जिससे सब्जियां लोगों के बजट से बाहर हो गई थीं. जो सब्जियां कभी लोग किलो दो किलो ले जाते थे. इस समय थैला भरकर ले जा रहे हैं. आइए जानते हैं मंगलवार 14 मार्च को सब्जियों की कीमत क्या रही.

पहले सब्जी मंडी में बाहर के प्रदेशों से सब्जियां आ रही थीं. जिससे दाम बढ़े हुए थे. अब स्थानीय किसानों की सब्जियां तैयार हो गई हैं. ऐसे में इस समय बाजार में हरी सब्जियों की भरपूर आवक हो रही है. बात करें तरोई भिंडी, परवल करेले की यह सब्जियां 70 से 80 रुपये प्रति किलोग्राम के बीच बिक रही थीं. अपने क्षेत्र की सब्जी बाजार में पहुंचने इनकी कीमत में कमी आई है. जिले की बात करें तो यहां बड़े पैमाने पर भिंडी, तरोई, करेला, गाजर, बैंगन, मूली तथा टमाटर की पैदावार हो रही है.


मंडियों में हरी मिर्च -40 रुपये किलो, अदरक-40 रुपये किलो, फूल गोभी- 10 रुपये/प्रति पीस, टमाटर 12 रुपये किलो, हरा मटर-20 रुपये किलो, पालक-20 रुपये किलो, गाजर-10 रुपये किलो, पुराना आलू -6 रुपये किलो, नया आलू - 5 रुपये किलो, लहसुन- 100 रुपये किलो, प्याज 12 रुपये किलो, नीबू -90 रुपये किलो, भिंडी-45 रुपये किलो, तरोई-40 रुपये किलो, कद्दू-20 रुपये किलो, लौकी- 20 रुपये किलो, सेम-40 रुपये किलो, परवल 60 रुपये किलो, करेला-40 रुपये किलो बिक रहा है.


यह भी भी पढ़ें : Lucknow News : शहीद पथ पर बंद हुए टेंपो, ई रिक्शा, अब चलेंगी 44 अतिरिक्त सिटी बसें

ABOUT THE AUTHOR

...view details